शक्ति वर्धक कैप्सूल, स्पेनिश ऑयल और सीक्रेट कैमरे... जानें ‘हवस के बाबा’ के आलीशान महल से और क्या हुआ बरामद? देखें पाखंडी छांगुर का पोल खोल Video

Edited By Updated: 09 Jul, 2025 01:11 PM

power booster medicines foreign oil and cctv found from changur baba palace

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद जब लखनऊ स्थित उसके आलीशान महल में छापा मारा गया तो पुलिस को वहां से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बाबा की इस 'हवेली' में...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद जब लखनऊ स्थित उसके आलीशान महल में छापा मारा गया तो पुलिस को वहां से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बाबा की इस 'हवेली' में शक्तिवर्धक कैप्सूल, महंगे विदेशी स्पेनिश ऑयल और अन्य महंगे प्रोडक्ट्स के साथ-साथ एक सीक्रेट सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष भी मिला है जो सीधे उसके बेडरूम से संचालित होता था।

PunjabKesari

साधारण 'बाबा' का आलीशान रहन-सहन

पुलिस के मुताबिक जिस छांगुर बाबा को एक साधारण बाबा समझा जा रहा था उसका रहन-सहन का स्तर किसी विदेशी अमीर से कम नहीं था। पुलिस और प्रशासन ने जब उसके महलनुमा ठिकाने पर कार्रवाई की तो अंदर से एक ऐसी दुनिया का खुलासा हुआ जो कई रहस्यों से भरी थी।

महल में दाखिल होते ही आलीशान सोफा सेट और लग्जरी बेड नजर आता है जहां छांगुर बाबा आराम करता था। पुलिस को उसके बेडरूम से शक्ति वर्धक गोलियां और स्पेन व अन्य देशों के मांसपेशी मजबूत करने वाले तेल बरामद हुए हैं। ये दवाएं आमतौर पर बॉडी बिल्डिंग और पावर बूस्टिंग के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।

PunjabKesari

हाईटेक CCTV से रखता था हर एक्टिविटी पर नज़र

इतना ही नहीं छांगुर बाबा ने अपने पूरे महल में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। इनका कंट्रोल कक्ष सीधे उसके बेडरूम में था जहां से वह महल के भीतर और बाहर की हर एक्टिविटी पर बारीकी से नजर रखता था।

महल की तलाशी में पुलिस को कई विदेशी सामान भी मिले हैं जिनमें से कुछ पर उर्दू में 'दुबई' लिखा हुआ था। कपड़े धोने से लेकर सफाई तक के लिए वह केवल महंगे विदेशी प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करता था जो उसके हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल को दर्शाता है।

PunjabKesari

 

 

100 करोड़ का धर्मांतरण रैकेट, विदेशी फंडिंग की जांच शुरू

एटीएस सूत्रों के मुताबिक छांगुर बाबा उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के एक बहुत बड़े रैकेट का सरगना है। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि उसने सैकड़ों लोगों का जबरन या लालच देकर धर्मांतरण कराया है। इस पूरे नेटवर्क में करीब 100 करोड़ रुपये का लेन-देन भी सामने आया है जिसकी गहन जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में विदेशी फंडिंग की संभावनाओं को लेकर भी जांच में जुटी है।

PunjabKesari

इस मामले में कई अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है जिनसे पूछताछ जारी है। छांगुर बाबा की गिरफ्तारी को एटीएस ने एक बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि इस नेटवर्क की जड़ें राज्य के बाहर तक भी फैली हो सकती हैं।

महल पर चला बुलडोजर

सूत्रों के मुताबिक छांगुर बाबा का आलीशान महल अवैध निर्माण के तहत आता है। इसी के चलते प्रशासन ने उसके महल पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे ध्वस्त किया जा रहा है।

वहीं इस मामले में पुलिस विदेशी फंडिंग और छांगुर बाबा के हाई-प्रोफाइल रहन-सहन को लेकर भी जांच में जुटी है। यह गिरफ्तारी अवैध धर्मांतरण रैकेट्स के खिलाफ एटीएस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!