इस राज्य में प्री-मानसून बारिश ने तोड़ा 125 साल का रिकॉर्ड, 60 दिनों में 71 लोगों की मौत

Edited By Updated: 01 Jun, 2025 06:18 AM

pre monsoon rain broke 125 years old record in this state

कर्नाटक में 2025 की प्री-मानसून बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है। राज्य सरकार के अनुसार, अप्रैल से अब तक बारिश जनित घटनाओं में 71 लोगों की जान गई है। मई महीने में सामान्य से 197 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है, जो पिछले 125 वर्षों में सबसे अधिक है।

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में 2025 की प्री-मानसून बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचाई है। राज्य सरकार के अनुसार, अप्रैल से अब तक बारिश जनित घटनाओं में 71 लोगों की जान गई है। मई महीने में सामान्य से 197 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है, जो पिछले 125 वर्षों में सबसे अधिक है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घरों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए धन की कोई कमी नहीं है, और राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के तहत 1,000 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों के लिए सरकार 1.25 लाख रुपये का मुआवजा देगी और नए घरों के निर्माण की व्यवस्था करेगी।

कर्नाटक के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिससे जन-धन की हानि हुई है। राज्य सरकार राहत कार्यों में जुटी हुई है और प्रभावितों को शीघ्र सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है। 

बारिश के चलते 702 पशुओं की भी हुई मौत
बयान में आगे कहा गया है कि बारिश के चलते 702 पशुओं की भी मौत हुई है। मरने वालों में 225 बड़े और 477 छोटे जानवर हैं। इनमें से 698 पशु हानि मामलों में संबंधितों को मुआवजा पहले ही वितरित किया जा चुका है। इसके अलावा, 2,068 घरों को नुकसान पहुंचा है और 1,926 घरों को मुआवजा वितरित किया जा चुका है। बयान में बताया गया है कि 75 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और 1993 को आंशिक नुकसान पहुंचा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!