Edited By Pardeep,Updated: 11 Nov, 2025 05:11 AM

महाराष्ट्र में जलगांव जिले के वाकोड़ के पास सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में जलगांव जिले के वाकोड़ के पास सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुलढाणा जिले के कुलमखेड़ा निवासी संग्राम जालमसिंह मोरे और उनकी पत्नी जान्हवी (21) भुसावल तालुका के बोहारडी इलाके में अपने ससुराल वालों से मिलने के बाद कार से लौट रहे थे।
इसी दौरान उनकी कार काफी तेज गति से सड़क किनारे एक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। स्थानीय निवासी और वहां से गुज़र रहे वाहन चालक मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटों की तीव्रता के कारण बचाव कार्य बेहद मुश्किल हो गया। जब तक आपातकालीन सेवाएँ घटनास्थल पर पहुंचीं, जान्हवी की आग में जलकर मौत हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि जान्हवी छह महीने की गर्भवती थी। स्थानीय लोगों की मदद से उसके पति को जलते हुए वाहन से निकाला गया और तुरंत इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।