mahakumb

प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Dec, 2024 05:22 AM

prime minister modi will inaugurate ashtalakshmi mahotsav in delhi today

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक जीवंतता को प्रदर्शित करने वाले अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पूर्वोत्तर भारत की सांस्कृतिक जीवंतता को प्रदर्शित करने वाले अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पहली बार मनाया जा रहा तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव छह से आठ दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। पीएमओ ने कहा, ‘‘यह पूर्वोत्तर भारत की विशाल सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करेगा, पारंपरिक कला, शिल्प और सांस्कृतिक प्रथाओं की एक श्रृंखला को एक साथ लाएगा।'' 

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
दिल्‍ली में आज से खुल जाएंगे सभी स्‍कूल

दिल्लीवासियों के लिए एक और राहत की खबर है। पहले दिल्ली में प्रदूषण कम हुआ, फिर सुप्रीम कोर्ट ने GRAP-4 हटाने का आदेश दिया और अब दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि अब स्कूल फिजिकल मोड में चलेंगे और छात्रों को स्कूल जाना होगा। यह आदेश 6 दिसंबर, शुक्रवार से लागू होगा। दिल्ली में प्रदूषण के कारण पहले GRAP-4 लागू किया गया था, जिससे कई प्रतिबंध लगाए गए थे, जिसमें स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाने का आदेश भी शामिल था।

फडणवीस को हरसंभव सहयोग देंगे, टीम के रूप में काम करेंगे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हर संभव सहयोग देंगे और एक टीम के रूप में काम करेंगे। शिंदे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को बहुत सफल बताया। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री को हरसंभव सहयोग दूंगा। हम एक टीम के रूप में काम करेंगे।'' सीएम (मुख्यमंत्री) और डीसीएम (उपमुख्यमंत्री) शब्दों का इस्तेमाल करते हुए शिंदे ने कहा कि उन्होंने ‘‘आम आदमी'' के रूप में काम किया और अब ‘‘आम आदमी के लिए समर्पित'' रहेंगे।

महंगे टमाटर-आलू ने दिया महंगाई का झटका
टमाटर और आलू की कीमतें बढ़ने से नवंबर के महीने में घरेलू शाकाहारी भोजन साल भर पहले की तुलना में सात प्रतिशत तक महंगा हो गया। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की मासिक 'रोटी चावल दर' रिपोर्ट कहती है कि नवंबर महीने में शाकाहारी थाली की कीमत सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 32.7 रुपये हो गई। वहीं मांसाहारी थाली के दाम दो प्रतिशत बढ़े हैं।

एम्बुलेंस मैन' जितेन्द्र शंटी AAP में हुए शामिल
सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित जितेन्द्र सिंह शंटी गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। जितेन्द्र शंटी साल 2013 में भाजपा से विधायक रह चुके हैं। जितेन्द्र का आप में जाना बीजेपी के लिए एक झटका माना जा रहा है। जितेन्द्र सिंह शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल (एसबीएस) फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं। पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल होने पर केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान समाज में जितेन्द्र सिंह शंटी के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। 

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़
पावर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज होते ही जबरदस्त हंगामा मच गया है। तीन साल बाद आई इस फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी चरम पर है। लेकिन खुशी और उत्साह के बीच एक दुखद घटना सामने आई है। हैदराबाद के संध्या थियेटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बीती रात हैदराबाद के संध्या थियेटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग हो रही थी। खबर मिली थी कि अल्लू अर्जुन भी इस स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले हैं। जैसे ही फैंस को यह जानकारी मिली, वे अपनी पसंदीदा फिल्म स्टार को देखने के लिए थियेटर की ओर दौड़ पड़े।

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर केबल चुरा ले गए चोर
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक बार फिर केबल चोरी की घटना सामने आई है, जिससे मेट्रो की रफ्तार प्रभावित हुई है और यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। यह घटना दिल्ली-नोएडा की सबसे बिजी ब्लू लाइन पर हुई है, जो द्वारका से वैशाली और नोएडा के बीच चलती है। केबल चोरी की यह घटना कीर्ति नगर और मोती नगर के बीच हुई है। यह घटना रात के समय हुई, जब मेट्रो सेवाएं पहले ही समाप्त हो चुकी थीं। चोरी किए गए केबल से मेट्रो सिग्नल और संचार प्रणाली पर असर पड़ा है, जिससे मेट्रो के परिचालन में देरी हो रही है। ब्लू लाइन की मेट्रो सेवाएं अब पहले की तुलना में धीमी हो गई हैं, और यात्रियों को लंबे इंतजार का सामना करना पड़ सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने GRAP-4 वापस लेने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में AQI के स्तर में गिरावट के कारण वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू Graded Response Action Plan (GRAP) के चरण 4 के तहत आपातकालीन उपायों को वापस लिया जा सकता है। पिछले एक महीने से लगातार प्रदूषण का सामना करने के बाद, दिल्ली के AQI में आज सुधार हुआ और AQI 161 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गया। AQI के आधार पर, 0 से 50 तक का AQI 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 तक का AQI 'संतोषजनक' होता है, 101 से 200 तक का AQI 'मध्यम' श्रेणी में आता है। वहीं 201 से 300 तक का AQI 'खराब' होता है। 301 से 400 तक का AQI 'बहुत खराब' माना जाता है और 401 से 500 तक का AQI 'गंभीर' स्थिति में होता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!