पांच गांवों में आमजन की सुनी समस्याएं

Edited By Updated: 03 Oct, 2023 06:51 PM

problems heard by common people in five villages

पांच गांवों में आमजन की सुनी समस्याएं


चंडीगढ़, 3 अक्टूबर -(अर्चना सेठी) हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में हुए विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में विकास की दृष्टि से प्रदेश का आने वाला समय स्वर्णिम काल होगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य व सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के साथ पूरे राज्य में बिना भेदभाव के समान रूप से प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नागरिकों की समस्याओं व मांगों का समाधान सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।  


 मूलचंद शर्मा आज जनसंवाद कार्यक्रम के तहत हल्का बादशाहपुर  के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में गांव हसनपुर, धानावास, खेंटावास, कालियावास व माकड़ौला में ग्रामीणों की बिजली, पेयजल, सड़क, सिंचाई आदि विभागों से संबंधित समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।


परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए निरन्तर कल्याणकारी योजनाओं को पूरी गंभीरता के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है। यह कार्य फैमिली आईडी की वजह से संभव हो पाया है। पीपीपी की वजह से आज घर बैठे लोगों की पेंशन बन रही हैं और अनेक कार्य हो रहे हैं।


उन्होंने बताया कि पिछले नौ वर्षो में नौकरियों से लेकर सरकारी सेवाओं व सुविधाओं में पात्र व्यक्तियों को निर्धारित समयावधि में उनके हिस्से का लाभ प्रदान किया जा रहा है।  राज्य सरकार ने आयुष्मान और चिरायु हरियाणा के माध्यम से 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। उन्होंने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता से किए गए वादों और घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!