Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Jul, 2025 08:18 AM

पुणे के हिंजवड़ी इलाके से एक बेहद गंभीर और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक इंजीनियर युवक ने अपनी प्रेमिका को धोखे में रखकर उसकी पसंदीदा मिठाई रबड़ी में गर्भपात की गोलियां मिला दीं, जिससे उसकी...
नेशनल डेस्क: पुणे के हिंजवड़ी इलाके से एक बेहद गंभीर और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक इंजीनियर युवक ने अपनी प्रेमिका को धोखे में रखकर उसकी पसंदीदा मिठाई रबड़ी में गर्भपात की गोलियां मिला दीं, जिससे उसकी गर्भावस्था जबरन समाप्त हो गई। इस घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस अभी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है।
इंजीनियर ने प्रेमिका को रबड़ी में मिलाई गर्भपात की गोलियां
जानकारी के मुताबिक, आरोपी आदर्श वाल्मीक मेश्राम, जो पेशे से इंजीनियर हैं और पुणे के हिंजवड़ी में एक निजी कंपनी में काम करते हैं, पर पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता 28 वर्षीय इलेक्ट्रिकल ठेकेदार है और उसका आदर्श के साथ करीब सात सालों से प्रेम संबंध था। दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे। पीड़िता का आरोप है कि आदर्श ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब भी शादी की बात उठाई जाती, वह इसे टाल देता था।
शादी का झांसा और धोखा
पीड़िता ने बताया कि साल 2024 में एक होटल में आदर्श ने उसके साथ यौन शोषण किया और जब उसने विरोध किया तो मारपीट भी हुई। 23 जून 2025 को आदर्श का जन्मदिन था, जिस दिन पीड़िता यवतमाल से पुणे आई थी। इस दौरान आदर्श के मोबाइल में अन्य लड़कियों के साथ उसके संबंधों के सबूत मिले, जिससे उसे धोखा महसूस हुआ। वह गर्भवती थी, लेकिन आदर्श ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
कई लड़कियों के साथ रिश्ता और धोखा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आदर्श कई अन्य लड़कियों के साथ भी संबंध रखता था। मोबाइल में मौजूद सबूतों के अलावा, उसकी पुरानी प्रेमिका ने भी पुलिस को बताया कि आदर्श ने शादी का झांसा देकर उससे भी शारीरिक शोषण किया था। ऐसे में आदर्श की दोहरी जिंदगी और धोखे का पर्दाफाश हुआ।
हत्या के इरादे से गर्भपात कराया
3 जुलाई 2025 को आदर्श ने अपनी पसंदीदा मिठाई रबड़ी में गर्भपात की गोलियां मिलाकर पीड़िता को दिया। इससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता के इलाज के बाद हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।