नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा पंजाब का युवा : अरविंद केजरीवाल

Edited By Updated: 01 Apr, 2025 07:43 PM

punjab s youth will take to the streets against drug abuse arvind kejriwal

पंजाब की आम आदमी पार्टी की  सरकार ने राज्य में युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला रखा है। जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं, अब नशे के विरुद्ध इस महायुद्ध में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी उतर गए हैं। 2 अप्रैल से अरविंद...

नेशनल डेस्क : पंजाब की आम आदमी पार्टी की  सरकार ने राज्य में युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला रखा है। जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं, अब नशे के विरुद्ध इस महायुद्ध में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी उतर गए हैं। 2 अप्रैल से अरविंद केजरीवाल नशे के विरुद्ध सड़कों पर उतरेंगे। 

इसकी शुरूआत 2 अप्रैल को लुधियाना शहर से होगी। जहां अरविंद केजरीवाल शहर में स्कूल और कॉलेज के बच्चों के साथ पद यात्रा करेंगे। इस पद यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरुक करना है। और पंजाब को नशा मुक्त बनाकर फिर से रंगला पंजाब बनाना है। 

वहीं, इसकी जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने कहा कि मैंने दस दिन पहले कहा था कि नशे खिलाफ हम हर गांव में जाकर लोगों को जागरुक करेंगे। एक अप्रेल से हम हर गांव में जाना चालू करेंगे, मैं भी जाऊँगा, सीएम मान भी जाएंगे इसके साथ ही हर एमएलए, हर मंत्री, डीसी, SSP, एसपी, डीएसपी पूरा प्रशासन हर गांव में जाएगा। लेकिन एक अप्रैल से किसानों की फसलों की कटाई शुरू हो गई है।

ऐसे में किसान मंडियों में फसल लेकर आएंगें। तो गांव में कोई नहीं मिलेगा। जिसके चलते इस कार्यक्रम को एक महीने के लिए पोस्टपोनड कर दिया है। लेकिन 2 अप्रैल से शहरों के अंदर यह कार्यक्रम होगा। और स्कलों और कॉलेज के बच्चे संकल्प लेंगे ना खुद नशा करेंगे, ना किसी को पंजाब में नशा बेचने देंगे। 

बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए पंजाब सरकार खेल के मैदान बना रही है। हर स्कूल और गांव में ये मैदान बनने शुरू हो गए हैं। वहीं, इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले एक या दो महीने में हर छोटे-बड़े गांव में खेल का मैदान होगा। लोगों से अपील है कि वे बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करें। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को नशे से दूर करना हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि हम ऐसा करते हैं तो इससे अच्छा और पुण्य का काम कोई नहीं है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!