Edited By Radhika,Updated: 25 Sep, 2025 06:21 PM

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। 1 अक्टूबर से IRCTC ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग में केवल आधार लिंक किए गए यात्रियों को शुरुआती 15 मिनट तक प्राथमिकता मिलेगी। यानी Aadhaar Verified Users टिकट बुकिंग शुरू होते ही टिकट ले सकेंगे,...
नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। 1 अक्टूबर से IRCTC ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग में केवल आधार लिंक किए गए यात्रियों को शुरुआती 15 मिनट तक प्राथमिकता मिलेगी। यानी Aadhaar Verified Users टिकट बुकिंग शुरू होते ही टिकट ले सकेंगे, जबकि जिन यात्रियों ने आधार लिंक नहीं किया है उन्हें 15 मिनट बाद ही टिकट बुक करने का मौका मिलेगा।
क्यों लाया गया ये नियम?
रेलवे का कहना है कि इस फैसले से टिकट बुकिंग में transparency आएगी और ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगेगी। अब टिकट केवल वास्तविक यात्रियों को मिलेगा, जिससे आम लोगों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

कैसे करें IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक?
-
लॉगिन करें – IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलें और यूज़रनेम-पासवर्ड डालें।
-
My Account जाएं – ऊपर दाईं ओर Link Your Aadhaar या Aadhaar KYC का विकल्प चुनें।
-
आधार नंबर डालें – 12 अंकों का आधार नंबर भरें और Send OTP पर क्लिक करें।
-
OTP वेरिफाई करें – आपके मोबाइल पर आए OTP को डालकर Verify पर क्लिक करें।
-
कन्फर्मेशन – सफल वेरिफिकेशन के बाद स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि आधार लिंक हो चुका है।
कहां लागू होगा नया नियम?
-
नया नियम केवल IRCTC की ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग पर लागू होगा।
-
तत्काल टिकट में आधार लिंकिंग पहले से अनिवार्य है।
-
रेलवे काउंटर से टिकट बुकिंग की पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी, वहां आधार लिंकिंग की ज़रूरत नहीं है।