Edited By Mansa Devi,Updated: 15 Oct, 2025 12:26 PM
दुर्ग और छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक कुल 33 दिनों के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसका असर 15159 (छपरा-दुर्ग) और 15160 (दुर्ग-छपरा) दोनों ट्रेन पर होगा। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले...
नेशनल डेस्क: दुर्ग और छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक कुल 33 दिनों के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसका असर 15159 (छपरा-दुर्ग) और 15160 (दुर्ग-छपरा) दोनों ट्रेन पर होगा। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण साधन है, इसलिए रद्द होने से यात्री जरूर परेशान होंगे।
क्यों रद्द की जा रही है ट्रेन
उत्तर भारत में सर्दियों के दौरान घना कोहरा छा जाता है। इससे दृश्यता कम हो जाती है और रेल परिचालन में देरी के साथ-साथ दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी वजह से रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सारनाथ एक्सप्रेस के परिचालन को कुछ दिनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।
सारनाथ एक्सप्रेस (छपरा-दुर्ग) रद्द होने की तिथियां (15159)
➤ दिसंबर: 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31
➤ जनवरी: 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31
➤ फरवरी: 02, 04, 07, 09, 11, 14
सारनाथ एक्सप्रेस (दुर्ग-छपरा) रद्द होने की तिथियां (15160)
➤ दिसंबर: 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30
➤ जनवरी: 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29
➤ फरवरी: 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15
यात्रियों के लिए सुझाव
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन रद्द तिथियों का ध्यान रखें। वैकल्पिक ट्रेनों और ट्रेन टिकट की बुकिंग की जानकारी लेने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है।