दिल का भी अमीर निकला करोड़पति बना सब्जीवाला, 1000 के बदले दोस्त को दिए 1 करोड़

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 05:29 PM

rajasthan vegetable seller amit sehra wins 11 crore lottery rewards friend

राजस्थान के कोटपुतली के सब्जीवाले अमित सेहरा की किस्मत रातोंरात बदल गई जब उन्होंने पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी 2025 में 11 करोड़ रुपये जीते। अमित ने यह टिकट दोस्त से उधार लिए ₹1000 से खरीदा था। अब वे अपने उस दोस्त को ₹1 करोड़ रुपये लौटाने जा रहे...

नेशनल डेस्क : राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपुतली निवासी अमित सेहरा, जो ठेले पर सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, इन दिनों अपनी किस्मत और विनम्रता के लिए सुर्खियों में हैं। पंजाब स्टेट लॉटरी-दिवाली बंपर 2025 में 11 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीतने वाले अमित ने जिस दोस्त मुकेश से 1,000 रुपये उधार लिए थे, अब उसे मूल राशि के अलावा 1 करोड़ रुपये लौटाने का ऐलान किया है। लोग न केवल उनकी किस्मत की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि दोस्त की मदद को याद रखने वाली उनकी उदारता पर भी सराहना कर रहे हैं।

कैसे चमकी किस्मत?
अमित सेहरा अपने दोस्त मुकेश के साथ घूमने के लिए पंजाब गए थे। वहां बठिंडा में एक लॉटरी दुकान पर टिकट खरीदने वालों की भीड़ देखकर उनका मन भी ललचा गया। एक टिकट की कीमत 500 रुपये थी, लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे। बिना संकोच के उन्होंने मुकेश से 1,000 रुपये उधार मांगे और दुकान से दो टिकट खरीद लिए—एक अपनी पत्नी के नाम और दूसरा अपने नाम पर।

यह लॉटरी 11 करोड़ रुपये के जैकपॉट के लिए थी। अमित पंजाब से राजस्थान लौट चुके थे, जब उन्हें खबर मिली कि वे ही वह खुशनसीब हैं, जिन्हें सबसे बड़ी इनामी राशि मिली है। इस जीत पर उन्होंने भगवान का आभार जताया और सबसे पहले अपने दोस्त मुकेश की मदद को याद किया।

'भगवान ने छप्पर फाड़कर दिया'
अमित ने बताया कि लॉटरी पुरस्कार की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए चंडीगढ़ जाने के पैसे भी उनके पास नहीं थे। जयपुर के कोटपुतली से आए इस साधारण सब्जी विक्रेता ने भावुक होकर कहा, "यह भगवान का आशीर्वाद है कि उन्होंने मुझे 'छप्पर फाड़कर' दिया।" उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि वे अपने दो छोटे बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे और एक अपना घर भी बनवाएंगे।

दोस्त की बेटियों को 50-50 लाख का तोहफा
अमित की उदारता की मिसाल पेश करते हुए उन्होंने कहा कि मुकेश को टिकट के लिए उधार दिए 1,000 रुपये के बदले वे 1 करोड़ रुपये देंगे। इतना ही नहीं, मुकेश की दो बेटियों के नाम वे 50-50 लाख रुपये की राशि भी दान करेंगे। यह ऐलान सुनकर अमित के परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!