Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Jul, 2025 02:27 PM

राजस्थान के जैसलमेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी रिश्तेदार रुद्रवीर सिंह की जान चली गई। यह घटना जैसलमेर में इंडोर स्टेडियम के पास देर रात हुई जब सड़क पर बने एक गड्ढे में कार पलटने से यह हादसा हो...
नेशनल डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी रिश्तेदार रुद्रवीर सिंह की जान चली गई। यह घटना जैसलमेर में इंडोर स्टेडियम के पास देर रात हुई जब सड़क पर बने एक गड्ढे में कार पलटने से यह हादसा हो गया।
गहलोत के भाई के पोते थे रुद्रवीर सिंह
हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति का नाम रुद्रवीर सिंह है जो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सगे भाई के पोते थे। 21 वर्षीय रुद्रवीर सिंह गहलोत चार अन्य दोस्तों के साथ रात को एक रिसॉर्ट से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक आए एक गड्ढे के कारण उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें: 'भाई की शादी नहीं हो रही तुम दोनों को कपड़े उतारने होंगे...' सनकी पति ने कर डाली शर्मनाक हरकत
जोधपुर में होगा अंतिम संस्कार
इस भीषण हादसे में रुद्रवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार उनके चार अन्य दोस्त घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
वहीं रुद्रवीर सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास जोधपुर में किया जाएगा। इस घटना से गहलोत परिवार और उनके समर्थकों में शोक की लहर है। सड़क पर गड्ढे के कारण हुए इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों की खराब हालत और उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।