'भाई की शादी नहीं हो रही तुम दोनों को कपड़े उतारने होंगे...' सनकी पति ने कर डाली शर्मनाक हरकत

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 12:58 PM

navi mumbai young man stripped his wife and mother in law naked

अंधविश्वास किस हद तक किसी को अंधा बना सकता है इसकी बानगी महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सामने आई। यहां एक युवक ने काले जादू के नाम पर अपनी ही पत्नी और सास के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी जिसे सुनकर कोई भी सन्न रह जाए। युवक ने अपनी पत्नी और सास को कहा कि...

नेशनल डेस्क। अंधविश्वास किस हद तक किसी को अंधा बना सकता है इसकी बानगी महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सामने आई। यहां एक युवक ने काले जादू के नाम पर अपनी ही पत्नी और सास के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत कर दी जिसे सुनकर कोई भी सन्न रह जाए। युवक ने अपनी पत्नी और सास को कहा कि छोटे भाई की शादी में काफी अड़चनें आ रहीं हैं जिसके लिए तुम दोनों को कपड़े उतारने होंगे। आइए बताते हैं की पूरा मामला क्या है? 

क्या है पूरा मामला?

घटना नवी मुंबई के वाशी इलाके की है। यहां रहने वाला रमेश यादव जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला है अपनी पत्नी राधा और सास सरिता के साथ किराए के मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि रमेश का व्यवहार पहले से ही अजीब था और वह तंत्र-मंत्र और काले जादू जैसी बातों में काफी विश्वास करता था।

टोटके के नाम पर उतरवाए कपड़े

अप्रैल 2025 में रमेश ने अचानक अपनी पत्नी राधा और सास सरिता से कहा कि राधा के छोटे भाई की शादी में अड़चनें आ रही हैं और इन्हें दूर करने के लिए एक खास टोटका करना होगा। टोटके के नाम पर उसने दोनों महिलाओं से कहा कि उन्हें अपने कपड़े उतारने होंगे।

परिवार की भलाई और अंधविश्वास के डर से दोनों महिलाएं झिझकते हुए तैयार हो गईं लेकिन उन्हें नहीं पता था कि रमेश की नीयत कुछ और थी। टोटके के बहाने रमेश ने उनकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं।

 

यह भी पढ़ें: Curd and Saag Avoid in Sawan: सावन में कढ़ी-साग का सेवन हो सकता है खतरनाक, आयुर्वेद ने किया बड़ा खुलासा

 

ब्लैकमेलिंग और धमकी

इसके बाद रमेश ने राधा को धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। डर के मारे राधा चुप रही। बाद में रमेश ने राधा को अजमेर बुलाया और कहा कि वह तस्वीरें वहीं लेकर आए।

जब राधा अजमेर पहुंची तो रमेश ने एक और घिनौनी हरकत कर डाली। उसने वो अश्लील तस्वीरें राधा के पिता और भाई को व्हाट्सएप पर भेज दीं। इससे राधा पूरी तरह टूट गई और उसने अपने परिवार को सारा सच बताया।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल कारों की लाइफ कितनी? जानिए अहम बातें

 

पुलिस में शिकायत, आरोपी फरार

राधा और उसके परिवार ने तुरंत वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। 3 जुलाई 2025 को पुलिस ने रमेश के खिलाफ IPC की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), धारा 352 (जानबूझकर अपमान), आईटी एक्ट और महाराष्ट्र काला जादू एवं अघोरी गतिविधि प्रतिबंध अधिनियम 2013 के तहत मामला दर्ज किया।

हालांकि पुलिस कार्रवाई से पहले ही रमेश फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या कहता है ये मामला?

यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि अंधविश्वास आज भी समाज में किस हद तक जड़ें जमा चुका है। जब शिक्षा और जागरूकता की कमी होती है तो लोग ऐसे ढोंगी या मानसिक रूप से विकृत लोगों के जाल में फंस जाते हैं।

पुलिस की अपील है कि इस तरह की किसी भी घटना या अंधविश्वासी गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें ताकि ऐसे मानसिक रोगियों को समय रहते कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!