Punjab Floods: बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राहत भरी खबर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 05:46 PM

relief news for flood affected farmers government made a big announcement

पंजाब में बाढ़ की स्थिति अब भी काफी गंभीर बनी हुई है। हालांकि फिलहाल राज्य में बारिश नहीं हो रही है और आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पिछले दिनों हुई भारी वर्षा और बाढ़ का असर अभी भी साफ़ दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे में...

नेशनल डेस्क : पंजाब में बाढ़ की स्थिति अब भी काफी गंभीर बनी हुई है। हालांकि फिलहाल राज्य में बारिश नहीं हो रही है और आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पिछले दिनों हुई भारी वर्षा और बाढ़ का असर अभी भी साफ़ दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे में मानसा, मोगा और पटियाला जिलों में 3 और लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप का बडा ऐलान, अब इन देशों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैरिफ

किसानों के लिए राहत योजना

राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। मंत्रिमंडल ने 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का फैसला किया है। इसके अलावा 'जिसदा खेत, उसकी रेत' योजना भी मंजूर की गई है। इस योजना के तहत किसान बाढ़ के बाद खेतों में जमा रेत को निकालकर बेच सकेंगे, जिससे नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी। अब तक 15 जिलों में 3.87 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। लगभग 1.84 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

बांधों के जलस्तर में कमी

अधिकारियों के अनुसार, ब्यास नदी पर बने पोंग बांध का जलस्तर घटकर 1,390.74 फुट रह गया है, जबकि एक दिन पहले यह 1,392.20 फुट था। वहीं, भाखड़ा बांध का जलस्तर भी 1,677.2 फुट तक आ गया है। जलस्तर घटने और प्रशासन की लगातार निगरानी से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बढ़ी है।

नुकसान का आकलन जारी

राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि फसलों के अलावा घरों और पशुधन का नुकसान भी हुआ है, जिसका आकलन जारी है। पानी पूरी तरह उतरने के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी। वहीं, पठानकोट जिले में अभी भी तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।

विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बाढ़ का असर केवल कृषि तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी गहरा प्रभाव डालेगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!