Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Jun, 2025 10:32 AM

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आज अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। मात्र 29 साल की उम्र में लिया गया यह फैसला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है। पूरन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट...
नेशनल डेस्क। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आज अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। मात्र 29 साल की उम्र में लिया गया यह फैसला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है। पूरन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट साझा करते हुए अपने इस निर्णय की जानकारी दी।
भारी मन से लिया फैसला
अपने नोट में निकोलस पूरन ने बताया कि उन्होंने संन्यास लेने से पहले काफी सोच-विचार और चिंतन किया और फिर भारी मन के साथ इस फैसले पर पहुंचा कि अब समय आ गया है।
उन्होंने लिखा, यह खेल जिससे हम प्यार करते हैं उसने हमें बहुत खुशी दी है और देता रहेगा। कभी नहीं भूलने वाली यादें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका। मैरून रंग पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना 100 प्रतिशत देना। मेरे लिए इसका क्या मतलब है इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रहेगी।
यह भी पढ़ें: Gold Silver Loan: गोल्ड लोन हुआ और आसान, बदल गए 8 अहम नियम, ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
फैंस और परिवार का जताया आभार
पूरन ने अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा, आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद। आपने मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और अच्छे पलों को पैशन के साथ सेलिब्रेट किया। अपने परिवार, दोस्तों और साथी खिलाड़ियों के लिए उन्होंने लिखा, इस सफ़र में मेरे साथ चलने के लिए धन्यवाद। आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे इस सफ़र में आगे बढ़ाया। हालांकि मेरे करियर का यह अंतरराष्ट्रीय अध्याय बंद हो गया है लेकिन वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा। मैं टीम की सफलता के अलावा कुछ नहीं चाहता।
यह भी पढ़ें: Starlink की भारत में एंट्री: अब गांव-गांव पहुंचेगा हाई-स्पीड इंटरनेट, कीमत कर देगी हैरान
निकोलस पूरन का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड एक नज़र में
निकोलस पूरन ने 2016 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया था जिसके तीन साल बाद 2019 में उन्होंने वनडे क्रिकेट में कदम रखा। हालांकि वह वेस्टइंडीज के लिए कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले।
अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पूरन ने 61 वनडे और 106 टी20 मैच खेले। वनडे में उन्होंने 1983 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम 2275 रन दर्ज हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं।
पूरन का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 19 दिसंबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच था। उनके इस अचानक संन्यास से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और उनके प्रशंसक निश्चित रूप से निराश हैं।