Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Sep, 2025 04:10 PM

अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक से घर खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। SBI फिलहाल 7.5% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है लेकिन सवाल यह उठता है कि ₹40 लाख का होम लोन लेने के लिए आपकी मासिक...
नेशनल डेस्क। अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक से घर खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। SBI फिलहाल 7.5% की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है लेकिन सवाल यह उठता है कि ₹40 लाख का होम लोन लेने के लिए आपकी मासिक सैलरी कितनी होनी चाहिए? आइए जानते हैं।
₹40 लाख होम लोन के लिए जरूरी सैलरी
SBI के नियमों के अनुसार ₹40 लाख का होम लोन 30 साल की अवधि के लिए लेने पर आपकी मासिक सैलरी ₹56,000 होनी चाहिए। यह कैलकुलेशन 7.5% की सालाना ब्याज दर पर आधारित है। बैंक आपकी सैलरी का 50% तक EMI के तौर पर ले सकता है इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप पर पहले से कोई बड़ा लोन न हो।
कितनी होगी मासिक EMI?
यदि आप 7.5% की ब्याज दर पर 30 साल के लिए ₹40 लाख का होम लोन लेते हैं तो आपको हर महीने करीब ₹28,000 की EMI चुकानी होगी। यह राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगी। यह गणित बताता है कि बैंक यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास EMI भरने के बाद भी अपने खर्चों के लिए पर्याप्त पैसा बचे।