sbi online payments: SBI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कल नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 04:43 PM

sbi users sbi online payments yono app yono lite sbi customers

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि वह अपनी कुछ प्रमुख डिजिटल सेवाओं को 7 सितंबर 2025 को निर्धारित समय के लिए अस्थायी रूप से बंद करने जा रहा है। इस...

 नेशनल डेस्क: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ने अपने ग्राहकों को एक जरूरी सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि वह अपनी कुछ प्रमुख डिजिटल सेवाओं को 7 सितंबर 2025 को निर्धारित समय के लिए अस्थायी रूप से बंद करने जा रहा है। इस दौरान ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, YONO ऐप, YONO लाइट, और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

मेंटेनेंस के लिए सेवा ठप – जानिए टाइमिंग
SBI ने बताया कि उसकी तकनीकी टीम सिस्टम अपग्रेड और जरूरी रखरखाव के लिए 7 सितंबर को सुबह 1:20 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक कार्य करेगी। इस एक घंटे के दौरान, बैंक की निम्न सेवाएं प्रभावित रहेंगी:

इंटरनेट बैंकिंग
रिटेल और कॉर्पोरेट बैंकिंग
YONO ऐप और YONO लाइट
CINEB (कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग)
YONO बिजनेस (वेब और मोबाइल ऐप)

क्या-क्या सेवाएं रहेंगी चालू?
ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि UPI लाइट और ATM सेवाएं इस दौरान सामान्य रूप से काम करती रहेंगी। यानी आप ATM से पैसे निकाल सकेंगे, बैलेंस चेक कर सकेंगे और छोटे UPI ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

UPI लाइट क्या है?
अगर आप सोच रहे हैं कि UPI लाइट कैसे काम करता है, तो बता दें कि यह नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित एक फीचर है। इसका उद्देश्य छोटे लेन-देन को तेज, सुरक्षित और पिन-फ्री बनाना है। इसमें आप 1,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

UPI लाइट की प्रमुख लिमिट:
एक बार में लेनदेन की सीमा: ₹1,000
एक दिन में अधिकतम ट्रांजैक्शन सीमा: ₹10,000
खाते में अधिकतम बैलेंस लिमिट: ₹5,000

ATM से मिलेंगी ये सेवाएं
बैंक की डिजिटल सेवाएं बंद रहने के दौरान भी, SBI के ATM पर निम्न सेवाएं उपलब्ध रहेंगी:
ग्रीन पिन जनरेशन: नए कार्ड का पिन सेट करने के लिए
पिन चेंज: अपने मौजूदा कार्ड का पिन बदलने की सुविधा
बैलेंस चेक: रियल टाइम में खाते की शेष राशि जानना
मिनी स्टेटमेंट: पिछले 10 ट्रांजैक्शनों की जानकारी
क्रेडिट कार्ड पेमेंट (वीज़ा): किसी भी वीजा कार्ड का बिल जमा करना

क्यों जरूरी है यह मेंटेनेंस?
बैंक का कहना है कि इस तकनीकी रखरखाव का उद्देश्य डिजिटल सेवाओं की स्पीड, सुरक्षा और प्रदर्शन को बेहतर बनाना है। भविष्य में ग्राहकों को और बेहतर अनुभव देने के लिए यह एक जरूरी कदम है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!