Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Jan, 2026 12:11 PM

सिर में होने वाली खुजली और सफेद पपड़ी को अक्सर हम बदलता मौसम या शैम्पू की गड़बड़ी मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही साधारण सा दिखने वाला डैंड्रफ आपके शरीर के भीतर छिपे एक बड़े खतरे का संकेत हो सकता है? चिकित्सा जगत की नई...
नेशनल डेस्क: सिर में होने वाली खुजली और सफेद पपड़ी को अक्सर हम बदलता मौसम या शैम्पू की गड़बड़ी मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही साधारण सा दिखने वाला डैंड्रफ आपके शरीर के भीतर छिपे एक बड़े खतरे का संकेत हो सकता है? चिकित्सा जगत की नई जानकारियां बताती हैं कि अगर डैंड्रफ जिद्दी हो जाए और इलाज के बाद भी न जाए, तो यह HIV संक्रमण की शुरुआती चेतावनी हो सकती है।
आमतौर पर लोग डैंड्रफ को केवल एक कॉस्मेटिक समस्या मानते हैं, लेकिन मेडिकल साइंस में इसे 'सेबोरिक डर्मेटाइटिस' कहा जाता है। हाल ही में डॉक्टर फहद इम्तिआज ने एक ऐसा ही किस्सा साझा किया, जहां एक मरीज लंबे समय से गंभीर डैंड्रफ से परेशान था। जब दवाओं का असर नहीं हुआ और गहराई से जांच की गई, तो पता चला कि वह व्यक्ति HIV पॉजिटिव था। यह सुनकर डरना लाजिमी है, लेकिन इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण को समझना बहुत जरूरी है।
दरअसल, हमारा शरीर 'मालासेज़िया' नाम के एक फंगस से लड़ने की ताकत रखता है। जब किसी व्यक्ति को HIV होता है, तो उसका इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है और शरीर इस फंगस के सामने घुटने टेक देता है। इसी वजह से सिर की त्वचा पर मोटी परतें जमने लगती हैं। आंकड़े बताते हैं कि जहां स्वस्थ लोगों में यह समस्या बहुत कम होती है, वहीं HIV से जूझ रहे 85 से 90 प्रतिशत मरीजों में यह लक्षण साफ दिखाई देता है।
अगर आपका डैंड्रफ सिर्फ सिर तक सीमित नहीं है, बल्कि वह भौहों, नाक के कोनों या कान के पीछे भी फैल रहा है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। खास तौर पर अगर पपड़ी सफेद की जगह पीली और मोटी होने लगे और त्वचा लाल पड़ जाए, तो इसे सामान्य मानकर टालना भारी पड़ सकता है।
बेशक, हर डैंड्रफ का मतलब HIV नहीं होता। तनाव, खान-पान या अन्य त्वचा रोगों के कारण भी ऐसा हो सकता है। लेकिन अगर आप हर तरह का शैम्पू और दवा आजमा चुके हैं और आराम नहीं मिल रहा, तो एक बार डॉक्टर से मिलकर सही जांच करवाना ही समझदारी है। बीमारी को छिपाने या डरने के बजाय, सही समय पर उसकी पहचान करना ही बचाव का सबसे सही रास्ता है।