Heavy Rain Alert: आज से 10 अगस्त तक भारी बारिश का कहर... इन 7 जिलों में 5 अगस्त को नहीं खुलेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 01:24 PM

schools and anganwadi centres will not open in these 7 districts on 5th august

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज से 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के मद्देनज़र प्रदेश सरकार ने 5 अगस्त (मंगलवार) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया...

नेशनल डेस्क : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज से 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के मद्देनज़र प्रदेश सरकार ने 5 अगस्त (मंगलवार) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, उधम सिंह नगर और नैनीताल जैसे जिलों में लागू रहेगा।

भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में औसत से अधिक वर्षा हो सकती है। कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है। इसी को देखते हुए सरकार ने बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शिक्षण संस्थान एक दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

जिला प्रशासन की सख्ती

उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर 5 अगस्त को जिले के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। तहसील प्रशासन और शिक्षा विभाग को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों और केंद्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अन्य जिलों जैसे देहरादून, टिहरी और नैनीताल में भी इसी तरह के निर्देश जारी किए गए हैं और प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतने की बात कही है।

यह भी पढ़ें - 150 रुपये की थी घड़ी... 1976 के केस में कोर्ट ने अब सुनाया फैसला, बुजुर्ग आरोपी बोला- मैं अब वृद्ध और...

स्कूलों और अभिभावकों के लिए जरूरी निर्देश

प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को सलाह दी है कि वे अपने स्टाफ और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही, अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे बच्चों को घर में ही सुरक्षित रखें और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नज़र बनाए रखें।

आपदा प्रबंधन टीमों की तैनाती

राज्य सरकार ने आपदा से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमें अलर्ट पर रखी हैं। विशेष रूप से देहरादून, टिहरी और पौड़ी जैसे संवेदनशील जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने सभी जिलों को चौकस रहने और पूरी तैयारी रखने के निर्देश जारी किए हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!