सावधान! चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो लगेगा भारी भरकम जुर्माना...इस व्यापारी संगठन का बड़ा फैसला

Edited By Pardeep,Updated: 21 May, 2025 10:38 PM

selling clothes made in china and bangladesh will attract a hefty fine

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के एक कारोबारी संगठन ने बुधवार को घोषणा की कि अगर उसके किसी सदस्य दुकानदार ने चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे, तो उससे 1.11 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के एक कारोबारी संगठन ने बुधवार को घोषणा की कि अगर उसके किसी सदस्य दुकानदार ने चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे, तो उससे 1.11 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। 

‘इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष अक्षय जैन ने मीडिया से कहा, ‘‘हमारे संगठन का मानना है कि चीन और बांग्लादेश में बने कपड़ों का कारोबार भारतीय हितों के खिलाफ है। इसलिए हमने तय किया है कि अगर हमारा कोई सदस्य दुकानदार इन पड़ोसी देशों में बने कपड़े बेचता पाया गया, तो उससे 1.11 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।'' उन्होंने कहा कि इस जुर्माने के तहत स्थानीय दुकानदारों से वसूली गई राशि भारतीय सेना के लिए केंद्र सरकार के कोष में जमा की जाएगी। 

जैन ने कहा कि उनका संगठन भारत में तैयार कपड़े बेचकर स्वदेशी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना चाहता है। उन्होंने बताया कि अब तक शहर के 600 कारोबारियों ने इस संकल्प को अपनी सहमति दी है कि वे चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े नहीं बेचेंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!