दो बार कैंसर, फेल हो गईं दोनों किडनियां, फिर भी 500 फिल्मों की क्वीन बनी रहीं ये एक्ट्रेस

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 17 Jun, 2025 09:26 AM

shocking revelation by bollywood actress aruna irani

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा अरुणा ईरानी जिनकी उम्र लगभग 80 साल है इन दिनों अपनी बेहतरीन फिटनेस और ऊर्जा के लिए सुर्खियों में हैं। अपने करियर में 500 से अधिक फिल्में और ढेरों टीवी शोज करने वाली अरुणा ईरानी ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ बेहद...

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा अरुणा ईरानी जिनकी उम्र लगभग 80 साल है इन दिनों अपनी बेहतरीन फिटनेस और ऊर्जा के लिए सुर्खियों में हैं। अपने करियर में 500 से अधिक फिल्में और ढेरों टीवी शोज करने वाली अरुणा ईरानी ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें सुनकर हैरान हैं।

दो बार ब्रेस्ट कैंसर का सामना

अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक बार नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। पहली बार जब उन्हें कैंसर का पता चला था तब वह शूटिंग कर रही थीं। उन्हें अचानक महसूस हुआ कि कुछ ठीक नहीं है। डॉक्टरों ने पहले इसे एक मामूली गांठ बताया लेकिन अरुणा ने कोई जोखिम नहीं लिया और तुरंत दोबारा जांच करवाई तब पता चला कि वह कैंसर है। उन्होंने तुरंत उस गांठ को निकलवा दिया।

PunjabKesari

डॉक्टरों ने अरुणा को कीमोथेरेपी लेने की सलाह दी थी लेकिन बाल झड़ने और त्वचा खराब होने के डर से उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। अरुणा ने कहा, डॉक्टर ने कहा था कि दवाई लेनी होगी तो मैंने वही चुना क्योंकि मैं काम कर रही थी। सोचिए अगर बाल झड़ जाते तो शूटिंग कैसे करती?

PunjabKesari

अरुणा ईरानी ने आगे बताया कि कैंसर एक बार फिर उनकी जिंदगी में लौट आया और इस बार मार्च 2020 में जब कोविड महामारी की शुरुआत हुई थी। अरुणा मानती हैं कि पहली बार कीमोथेरेपी न लेने की गलती उन्हीं की थी। इस बार उन्होंने कीमोथेरेपी ली और अब उनका मानना है कि इलाज पहले से काफी बेहतर हो गया है। उन्होंने कहा, बाल थोड़े झड़ते हैं लेकिन जल्दी वापस भी आ जाते हैं।

PunjabKesari

60 साल की उम्र में किडनी फेलियर और डायबिटीज

अरुणा ईरानी की सेहत से जुड़ी चुनौतियां यहीं खत्म नहीं हुईं। उन्होंने आगे खुलासा किया कि 60 साल की उम्र में उन्हें डायबिटीज भी हो चुका है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि एक बार तो डॉक्टरों ने यहाँ तक कह दिया था कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं। हालांकि उन्होंने किसी भी तरह की सर्जरी नहीं कराई और आज भी वह बिल्कुल फिट और सक्रिय हैं।

अरुणा ईरानी का यह संघर्ष और उनका जज्बा वाकई प्रेरणादायक है जो दर्शाता है कि सही इच्छाशक्ति और दृढ़ता से किसी भी बीमारी का सामना किया जा सकता है। उनकी कहानी लोगों को जीवन की मुश्किलों से लड़ने की प्रेरणा दे रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!