Mutual Fund/ SIP Closed: 43 लाख से ज्यादा SIP हुईं बंद, जानें क्या है बड़ी वजह?

Edited By Updated: 09 Jan, 2026 04:02 PM

sips  long term investment november 2025 sip closed mutual fund industry

लंबे समय तक निवेश का लोकप्रिय जरिया मानी जाने वाली SIP को लेकर हाल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। नवंबर 2025 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 43.18 लाख SIP या तो बंद हुईं या अपना तय समय पूरा कर चुकीं। इसी दौरान SIP निवेश में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई,...

नेशनल डेस्क:  लंबी अवधि में संपत्ति बनाने का भरोसेमंद तरीका मानी जाने वाली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना निवेशकों के लिए आम है। SIP की खासियत यह है कि नियमित निवेश से रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है और बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम होता है।

अक्सर वित्तीय सलाहकार निवेशकों को यही कहते हैं कि SIP नियमित जारी रखें, चाहे बाजार कैसा भी हो। लेकिन कुछ निवेशक विभिन्न कारणों से अपनी SIP बीच में रोक देते हैं या निर्धारित अवधि (टेन्योर) पूरा होने पर इसे समाप्त कर देते हैं।

नवंबर 2025 में SIP बंद होने का ट्रेंड

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 में 43.18 लाख SIP बंद या पूरी हुईं। इससे पहले सितंबर, अक्टूबर और अगस्त में बंद SIP की संख्या क्रमशः 44.03 लाख, 45.10 लाख और 41.15 लाख थी।

दिलचस्प बात यह है कि नवंबर में कुल SIP योगदान भी मामूली घटकर ₹29,445 करोड़ रह गया, जबकि अक्टूबर में यह ₹29,529 करोड़ था। सामान्यतः SIP योगदान में महीने-दर-महीने वृद्धि देखी जाती है, लेकिन इस दौरान थोड़ी गिरावट आई।

Month SIP Discontinued (in lakh)
August 41.15
September 44.03
October 45.10
November 43.18

(इन आंकड़ों में उन SIP को भी शामिल किया गया है जिनका टेन्योर पूरा हो चुका था।)

निवेशक SIP क्यों रोकते हैं?

SIP बंद करने के पीछे कई व्यावहारिक कारण हो सकते हैं:

  • निवेशक किसी फंड से बाहर निकलना चाहते हैं और बेहतर विकल्प चुनते हैं।

  • किसी निश्चित अवधि, जैसे 3 साल, का टेन्योर पूरा हो गया।

  • पहले ही वित्तीय लक्ष्य हासिल हो चुका हो।

  • फंड लगातार प्रदर्शन में पिछड़ रहा हो और धैर्य खत्म हो गया।

  • अचानक नकदी की आवश्यकता, जैसे आपातकालीन खर्च।

हालांकि, निवेश सलाहकार कहते हैं कि SIP रोकना अक्सर निवेशकों के लिए नुकसानदेह होता है। SIP रोकने से रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का लाभ प्रभावित होता है, जो लंबी अवधि में संपत्ति निर्माण की कुंजी है।

निलेश डी. नाइक, हेड ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स, Share.Market (PhonePe Wealth) कहते हैं, “SIP केवल तभी रोका जाना चाहिए जब अचानक नकदी की गंभीर जरूरत हो, जैसे नौकरी जाने या अप्रत्याशित खर्च। मार्केट की स्थिति या आर्थिक भविष्यवाणी कभी भी SIP रोकने का कारण नहीं होना चाहिए। SIP निवेशकों को व्यवहारिक झुकाव पर काबू पाने में मदद करता है और लंबी अवधि के निवेश में लाभ पहुंचाता है।”

 Apna Dhan Financial Services फाउंडर प्रीति ज़ेंदे का कहना है कि SIP रोकना सही कदम नहीं है। अगर आप इक्विटी म्यूचुअल फंड के जरिए लंबी अवधि के लक्ष्य की ओर निवेश कर रहे हैं, तो मार्केट सुधार का समय SIP जारी रखने का सबसे अच्छा समय होता है। इससे आप अधिक यूनिट खरीद सकते हैं और जब मार्केट सुधरेगा तो पोर्टफोलियो का मूल्य बढ़ेगा। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!