Sonam-Raja: दोस्त ने किया खुलासा, शादी से पहले सोनम को लेकर डाउट में था राजा, बार-बार कहता था एक ही बात....

Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Jun, 2025 08:49 AM

sonam raja friend revealed raja was in doubt about sonam  marriage

इंदौर के राजा रघुवंशी की दर्दनाक मौत से पूरा देश सन्न है, और अब इस मामले में एक ऐसा बयान सामने आया है जो कहानी को और गहराई में ले जाता है। यह बयान है राजा के सबसे करीबी दोस्त आकाश शर्मा का, जिसने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजा की बेचैनी,...

नेशनल डेस्क:  इंदौर के राजा रघुवंशी की दर्दनाक मौत से पूरा देश सन्न है, और अब इस मामले में एक ऐसा बयान सामने आया है जो कहानी को और गहराई में ले जाता है। यह बयान है राजा के सबसे करीबी दोस्त आकाश शर्मा का, जिसने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजा की बेचैनी, असमंजस और उस आखिरी बातचीत का ज़िक्र किया, जो अब सिर्फ याद बनकर रह गई है।

 “भैया कॉल नहीं उठाती सोनम… क्या करूं?” – इंगेजमेंट के बाद से ही उलझन में था राजा
राजा के दोस्त आकाश शर्मा ने बताया कि इंगेजमेंट के कुछ ही दिनों बाद राजा मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। वह अक्सर कहता कि सोनम उसे समय नहीं देती, कॉल्स भी नहीं उठाती। एक बार उसने सीधे पूछा – “भैया, सोनम से शादी करूं या नहीं?” लेकिन आकाश ने उसे भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा, यह नई रिलेशनशिप में होता है। कौन जानता था कि यह ‘नॉर्मल लगने वाली दूरी’ किसी साजिश का हिस्सा है?

  सोनम ने खुद प्लान किया था हनीमून – कामाख्या देवी और मेघालय के लिए की थी टिकट बुकिंग
आकाश के अनुसार, राजा ने खुशी-खुशी बताया था कि सोनम ने खुद हनीमून के टिकट्स बुक किए हैं और वे दोनों कामाख्या देवी दर्शन के बाद मेघालय जाएंगे। जाते वक्त उसने कहा, “तेरी भाभी ने टिकट बुक कराए हैं, जा रहा हूं।” ये राजा की आखिरी बात थी, जिसे आकाश आज भी दिल से नहीं भूल पा रहा।

  “आज भी यकीन नहीं होता कि सोनम ऐसा कर सकती है”
आकाश ने कहा कि सोनम हमेशा शांत, सौम्य और विनम्र स्वभाव की लगती थी। कभी किसी ने नहीं सोचा था कि वो इतनी क्रूर साजिश की मास्टरमाइंड हो सकती है। लेकिन अगर उसने ऐसा किया है, तो उसे सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए। "बेटियों को बहुत बचाया गया, अब बेटों को भी बचाना होगा," — यह आकाश का वो दर्द था जो शब्दों से बाहर छलक पड़ा।

  परिवार अब भी सदमे में, मां को नहीं संभाल पाया कोई
राजा की मौत ने उसके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। आकाश ने बताया कि राजा की मां अभी तक होश में नहीं आ पाई हैं और वह खुद उस घर में अब कदम भी नहीं रख पा रहे। उनके अनुसार, ये सिर्फ एक मर्डर नहीं, एक बेटे, एक दोस्त और एक परिवार की उम्मीद की हत्या थी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!