दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगे भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Edited By Updated: 03 Oct, 2023 03:55 PM

strong earthquake tremors in many parts of north india including delhi ncr

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में आ गए। भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा। भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। इस भूकंप का असर भारत, नेपाल और...

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। 25 मिनट के अंतराल पर 4.6 और 6.2 तीव्रता के दो झटके आए। एक अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप का झटका अपराह्न 2:25 बजे नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। अपराह्न 2:51 बजे हिमालयी राष्ट्र में एक बार फिर तेज भूकंप का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई।

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इसका केंद्र नेपाल के कांडा में रहा। इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 10 किमी रही। भूकंप में किसी के भी जान माल हानि होने का समाचार नहीं है।दिल्ली में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आशा करता हूं आप सभी सुरक्षित होंगे। दिल्ली पुलिस ने लोगों से न घबराने की अपील की है।
PunjabKesari
आपातकालीन मदद के लिए 112 पर फोन करें- दिल्ली पुलिस 
दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं। कृपया अपनी इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 पर फोन करें।” चंडीगढ़ और जयपुर समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।


मेघालय में आया था 5.2 तीव्रता का भूकंप
इससे एक दिन पहले मेघालय और आस-पास के राज्यों में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का झटका शाम छह बजकर 15 मिनट पर राज्य के नॉर्थ गारो हिल्स जिले में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग तीन किमी दूर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

भूकंप का झटका आस-पास के राज्यों जैसे असम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और सिक्किम में भी महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भूकंप के कारण हमें जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।'' पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!