Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Dec, 2025 04:52 PM

गुजरात के सूरत में बृहस्पतिवार को 57 वर्षीय एक व्यक्ति 10वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट में खिड़की के पास सो रहा था तभी वह अचानक नीचे गिर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 10वीं मंजिल से गिर कर वह व्यक्ति आठवीं मंजिल की खिड़की के...
नेशनल डेस्क। गुजरात के सूरत में बृहस्पतिवार को 57 वर्षीय एक व्यक्ति 10वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट में खिड़की के पास सो रहा था तभी वह अचानक नीचे गिर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 10वीं मंजिल से गिर कर वह व्यक्ति आठवीं मंजिल की खिड़की के बाहर लगी धातु की ग्रिल में फंस गया था जिसके बाद उसे बचा लिया गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नितिन आदिया को बचाव से पहले एक घंटे तक दर्द से कराहते हुए उल्टा लटका रहना पड़ा।
उनको बचाने के दौरान लोगों ने कई वीडियो बनाए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। सुबह करीब आठ बजे आपातकालीन कॉल मिलने के बाद जहांगीरपुरा, पालनपुर और अदाजन के दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि दसवीं मंजिल से रस्सियों और बेल्टों का उपयोग करते हुए समन्वित बचाव अभियान में उस व्यक्ति को आठवीं मंजिल की सामने वाली खिड़की के अंदर सुरक्षित लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के बाद आदिया को तुरंत एम्बुलेंस से गुरुकृपा अस्पताल ले जाया गया।