Edited By Radhika,Updated: 23 Jan, 2026 04:49 PM

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मदुरंतकम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी DMK पर सीधा हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि तमिलनाडु की जनता अब मौजूदा सरकार के 'कुशासन' से तंग आ चुकी है और बदलाव के लिए...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मदुरंतकम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी DMK पर सीधा हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि तमिलनाडु की जनता अब मौजूदा सरकार के 'कुशासन' से तंग आ चुकी है और बदलाव के लिए तैयार है।

तमिलनाडु ने बना लिया है विदाई का मन
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि एनडीए का विकास का रिकॉर्ड और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति सम्मान राज्य के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने लिखा, "तमिलनाडु अब एनडीए के साथ खड़ा है। राज्य ने तय कर लिया है कि भ्रष्ट डीएमके शासन को अलविदा कहने का समय आ गया है।"
मदुरंतकम रैली में दिखा एनडीए की एकजुटता का प्रदर्शन
चेन्नई-तिंडीवनम हाईवे के पास मदुरंतकम में आयोजित यह विशाल जनसभा केवल एक रैली नहीं, बल्कि एनडीए की ताकत का प्रदर्शन मानी जा रही है। इस चुनावी अभियान की शुरुआत में एनडीए के सभी प्रमुख घटक दल एक मंच पर नजर आए, जिनमें शामिल हैं:

तेज हुई प्रशासनिक और राजनीतिक हलचल तेज
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने इस रैली को राज्य की राजनीति का 'टर्निंग पॉइंट' बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान डीएमके की 'जनविरोधी' नीतियों के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई है। मदुरंतकम की इस सभा में राज्यभर से हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने से एनडीए के खेमे में भारी उत्साह देखा जा रहा है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस आक्रामक शुरुआत से आगामी विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाले हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने सीधे तौर पर डीएमके के गढ़ में चुनौती पेश कर दी है।