Edited By Pardeep,Updated: 01 Jan, 2026 06:32 AM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2025 में रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती की है।
नेशनल डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2025 में रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती की है। इसका फायदा यह हुआ कि होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ते हो गए और आम लोगों को राहत मिली। लेकिन दूसरी तरफ रेपो रेट घटने से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों पर असर पड़ा और निवेशकों को पहले से कम रिटर्न मिलने लगा।
इसके बावजूद, अभी भी कुछ सरकारी बैंक ऐसी FD स्कीमें चला रहे हैं, जिनमें सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा और तय रिटर्न मिल रहा है। आज हम आपको UCO Bank की FD स्कीम के बारे में आसान भाषा में बता रहे हैं, जिसमें ₹1,00,000 जमा करने पर मैच्योरिटी पर ₹21,341 तक का फिक्स ब्याज मिल सकता है।
UCO Bank FD पर कितना ब्याज दे रहा है?
पब्लिक सेक्टर का UCO Bank अपने ग्राहकों को FD खातों पर 2.90% से लेकर 7.95% तक ब्याज दे रहा है। ब्याज दर इस बात पर निर्भर करती है कि आप सामान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, बैंक स्टाफ या रिटायर्ड स्टाफ हैं और FD कितने समय के लिए की गई है।
444 दिनों की स्पेशल FD स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज
UCO Bank की 444 दिनों की स्पेशल FD स्कीम पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। इस स्कीम में ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
खास बात यह है कि बैंक अपने रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ को 1.50% अतिरिक्त ब्याज देता है, जो अन्य ग्राहकों की तुलना में ज्यादा है।
3 साल की FD पर कितना मिलेगा ब्याज?
अगर आप UCO Bank में 3 साल के लिए FD कराते हैं, तो बैंक आपको यह ब्याज देता है- सामान्य नागरिकों को 6.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.50%। यह स्कीम उन लोगों के लिए अच्छी है जो मध्यम अवधि में सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं।
₹1 लाख जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा?
अगर आप सामान्य नागरिक हैं:
अगर आप वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) हैं:
यानी सीनियर सिटीजन को इसी निवेश पर करीब ₹1,800 ज्यादा ब्याज मिलता है।
FD में निवेश क्यों है फायदेमंद?
पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। ब्याज दर पहले से तय होती है। बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता और मैच्योरिटी पर मूलधन + ब्याज दोनों पक्के मिलते हैं। इसी वजह से FD को बिना जोखिम वाला निवेश माना जाता है, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और सुरक्षित रिटर्न चाहने वालों के लिए।
निवेश से पहले ध्यान देने वाली बातें
-
ब्याज दरें समय के साथ बदल सकती हैं
-
तय सीमा से ज्यादा ब्याज पर TDS लग सकता है
-
समय से पहले FD तोड़ने पर पेनल्टी लग सकती है
अगर आप सुरक्षित, भरोसेमंद और फिक्स रिटर्न चाहते हैं, तो UCO Bank की यह FD स्कीम एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।