Virat Kohli Retirement: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेंगे विराट कोहली! पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

Edited By Updated: 06 Jun, 2025 09:10 PM

test series england tour virat kohli retirement cancel test cricket

भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल बड़े बदलावों से भरा रहा है। एक तरफ टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने फैंस को...

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल बड़े बदलावों से भरा रहा है। एक तरफ टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने फैंस को चौंका दिया। 

 क्लार्क का बयान जिसने मचाया बवाल
वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा कि अगर इंग्लैंड दौरे पर भारत को करारी हार मिलती है - जैसे कि 0-5 की क्लीन स्वीप- तो कोहली को फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करनी पड़ सकती है। उनका कहना है कि कोहली का टेस्ट क्रिकेट के लिए जुनून अब भी जिंदा है और यदि कप्तान, चयनकर्ता और फैंस मिलकर अपील करते हैं, तो कोहली शायद दोबारा मैदान पर उतर जाएं।

 क्या भारत की टीम है तैयार?
हालांकि क्लार्क ने यह भी कहा कि रोहित और कोहली के बिना भी भारतीय टीम इंग्लैंड को मात देने की क्षमता रखती है। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ और टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, तो दबाव कोहली की वापसी की मांग को हवा दे सकता है।

  विराट कोहली का टेस्ट सफर
विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.58 की औसत से 9230 रन बनाए। उनके खाते में 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 254* है, जो उन्होंने 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

 क्या कोहली करेंगे वापसी?
कोहली की फॉर्म, फिटनेस और जुनून को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर हालात ने मजबूर किया, तो क्रिकेट का यह बादशाह फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकता है। माइकल क्लार्क का बयान महज कयास नहीं, बल्कि फैंस की उम्मीदों की भी झलक है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!