“श्री फतेहगढ़ साहिब- लैंड ऑफ सुप्रीम सैक्रिफ़ाइसेज़” पुस्तक राज्यपाल कटारिया को भेंट

Edited By Updated: 28 Dec, 2025 10:50 PM

the book sri fatehgarh sahib  land of supreme sacrifices was presented to gov

गुरु नानक देव ऑडिटोरियम, लोक भवन, चंडीगढ़ में एक गरिमामय एवं आध्यात्मिक शहीदी सबद कीर्तन का आयोजन किया गया, जो पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस पावन कार्यक्रम के...

नई दिल्ली: गुरु नानक देव ऑडिटोरियम, लोक भवन, चंडीगढ़ में एक गरिमामय एवं आध्यात्मिक शहीदी सबद कीर्तन का आयोजन किया गया, जो पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस पावन कार्यक्रम के माध्यम से साहिबज़ादा बाबा जोरावर सिंह जी एवं साहिबज़ादा बाबा फतेह सिंह जी की सर्वोच्च शहादत (शहीदी) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो अडिग आस्था, साहस और बलिदान के शाश्वत प्रतीक हैं। इस पवित्र अवसर पर दिव्य रूप से प्रस्तुत सबद “निकी जिंदा वड्डे साके” को साहिबज़ादों की अमर शहादत को समर्पित किया गया।

यह अवसर डॉ. हितेंदर सूरी, एम.डी., राणा हॉस्पिटल, सरहिंद तथा पुस्तक “श्री फतेहगढ़ साहिब – लैंड ऑफ सुप्रीम सैक्रिफ़ाइसेज़”  के लेखक के लिए अत्यंत गौरव और विनम्रता का रहा, जिन्हें अपनी रचित पुस्तक माननीय राज्यपाल महोदय को भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह क्षण इस प्रकाशन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के माननीय स्पीकर हरविंदर कल्याण जी, सत्य पाल जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता, दिदार सिंह भट्टी, भाजपा अध्यक्ष, फतेहगढ़ साहिब, रामवीर भट्टी, भाजपा महासचिव, चंडीगढ़ की माननीय महापौर हरप्रीत कौर बबला जी तथा शिव दुलार सिंह ढिल्लों, आईएएस, सचिव एवं मुख्य कार्यकारी, पंजाब रेड क्रॉस की विशिष्ट उपस्थिति रही।

लेखक द्वारा प्रो. अच्रू सिंह (शिरोमणि साहित्यकार) के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस पुस्तक का विद्वतापूर्ण संवेदनशीलता के साथ संपादन किया। साथ ही प्रो. अशोक सूद जी, जो सदैव एक मजबूत स्तंभ के रूप में साथ रहे, तथा पद्म जगजीत सिंह दर्दी जी, स्वामी, चर्दीकला टाइम टीवी, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह प्रयास और अधिक समृद्ध हुआ, का भी हृदय से धन्यवाद किया गया।
इसके अतिरिक्त वरिंदर वालिया, संपादक, पंजाबी जागरण, को विशेष रूप से स्मरण किया गया, जिन्होंने इस पुस्तक की संकल्पना का बीज बोया और इसकी वैचारिक यात्रा को प्रेरित किया।

लेखक ने उन सभी पूजनीय व्यक्तित्वों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की, जिन्होंने अपने शुभ संदेशों और आशीर्वाद से इस कृति को सम्मानित किया, जिनमें हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी, हरियाणा के माननीय राज्यपाल आशीम कुमार घोष जी, इकबाल सिंह लालपुरा, आईपीएस, अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, आचार्य सुधांशु जी महाराज, पीठाधीश, विश्व जागृति मिशन, भारत, तथा पद्म विजय चोपड़ा जी, प्रधान संपादक, पंजाब केसरी शामिल हैं।

अंत में, साहिबज़ादों की अमर शहादत के प्रति हाथ जोड़कर नमन करते हुए, इस पावन और शाश्वत विरासत के योग्य बने रहने की विनम्र प्रार्थना की गई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!