बिहार में महागठबंधन ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, 200 यूनिट फ्री बिजली, सरकारी नौकरी सहित किए ये वादे

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 06:34 PM

the grand alliance released its election manifesto in bihar

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के महागठबंधन ने मंगलवार को अपना संयुक्त चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जारी इस दस्तावेज़ को 'बिहार का तेजस्वी प्राण' नाम दिया गया है।

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के महागठबंधन ने मंगलवार को अपना संयुक्त चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जारी इस दस्तावेज़ को 'बिहार का तेजस्वी प्राण' नाम दिया गया है। महागठबंधन ने इसे केवल एक चुनावी दस्तावेज़ नहीं, बल्कि 'समृद्ध और न्यायपूर्ण बिहार के निर्माण का ऐतिहासिक संकल्प' बताया है। घोषणा पत्र में रोजगार, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण और किसानों के हितों को सबसे ऊपर रखने का वादा किया गया है।

 सरकार बनी तो मिलेगी 20 दिन में नौकरी

महागठबंधन के घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं, उनका सीधा असर राज्य की जनता पर पड़ सकता है। सरकार बनने पर सबसे बड़ा वादा 20 दिन के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम लाने का है।

PunjabKesari

घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादे:

  • 200 यूनिट तक फ्री बिजली का वादा
  • गरीब परिवार को सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा
  • 'माई-बहिन मान योजना' के तहत महिलाओं को 1 दिसंबर से प्रति माह ₹2,500 की आर्थिक सहायता
  • विधवा और बुजुर्गों को ₹1,500 मासिक पेंशन, जिसमें हर साल ₹200 की वृद्धि
  • दिव्यांग जनों को ₹3,000 मासिक पेंशन
  • कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
  • शिक्षा और छात्रवृत्ति
  • हर व्यक्ति को ₹25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
  • रोजगार एवं स्वरोजगार

PunjabKesari

किसानों और अन्य के लिए वादे

  • किसानों के लिए: MSP पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी दी जाएगी
  • बुनियादी ढाँचा: राज्य में 5 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे
  • पंचायत प्रतिनिधि: मानदेय भत्ता दोगुना किया जाएगा और ₹50 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा
  • आरक्षण/छात्रवृत्ति: अनुसूचित जाति/जनजाति के 200 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए विदेश भेजा जाएगा

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!