कनाडा से लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की यात्रा शुरू, काशी विश्वनाथ मंदिर में 15 को होगी स्थापित, वाराणसी से हुई थी चोरी

Edited By Updated: 11 Nov, 2021 06:50 PM

the journey of the idol of mother annapurna brought from canada begins

वाराणसी से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति इस 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी। यह मूर्ति लगभग 100 साल पहले चोरी कर कनाडा ले जाई गई थी, जहां से यह हाल में भारत लाई गई है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार...

नई दिल्लीः वाराणसी से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति इस 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी। यह मूर्ति लगभग 100 साल पहले चोरी कर कनाडा ले जाई गई थी, जहां से यह हाल में भारत लाई गई है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति यहां एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपी। इस मूर्ति को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) कनाडा से वापस लाया है।

भारतीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय भवन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह समेत अन्य ने शिरकत की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कू पर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व प्रयासों से भारत की अमूल्य धरोहर माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति लगभग 100 वर्षों बाद पुनः भारत को प्राप्त हुई है। 15 नवम्बर, देवोत्थान एकादशी के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में माँ की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जय माँ अन्नपूर्णा!
 



रेड्डी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों से देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति वापस भारत लाई गई है। इसे 100 साल से ज्यादा समय पहले चुरा लिया गया था।” उन्होंने बताया कि 2014 के बाद से 40 से ज्यादा प्राचीन कालीन वस्तुओं को देश वापस लाया गया है जबकि 2014 से पहले मात्र 13 ऐसी चीज़ों को वापस लाया जा सका था। उन्होंने इन प्रचीन वस्तुओं को भारत वापस लाने में एएसआई और विदेश मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की।

मंत्री ने कहा कि “देवी अन्नपूर्णा भोजन और पोषण की देवी हैं और उनके आशीर्वाद से भारत सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करके भारत के सभी लोगों के लिए भोजन सुनिश्चित कर रही है। यह कानून कोविड के समय गरीब लोगों के लिए बहुत फायदेमंद रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही दो मूर्तियां तमिलनाडु को, तथा एक-एक मूर्ति आंध्र प्रदेश और राजस्थान को सौंपेगी। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “समय बदल गया है। पहले भारत के सांस्कृतिक प्रतीकों को बाहर ले जाया जाता था, लेकिन अब इसमें सुधार का काम शुरू हो गया है और जो खजाने खो गए थे, उन्हें अब भारत वापस लाया जा रहा है।”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कू पर कहा कि देश की सांस्कृतिक धरोहर को वापस लाने में एक और सफलता मिली। माँ अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति वाराणसी में उनके उपयुक्त स्थान पर वापस लाई जा रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों का ही फल है कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर विदेशों से निरंतर वापस आ रही हैं।
 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!