Edited By Radhika,Updated: 24 Jun, 2025 11:00 AM

रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर रेशमा खातून नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति मोहम्मद अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी।
नेशनल डेस्क: रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर रेशमा खातून नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति मोहम्मद अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों - रेशमा खातून, मोहम्मद इश्तेखार हसन (प्रेमी) और मोहम्मद जमशेद (इश्तेखार का दोस्त) को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुआ खुलासा?
देर रात डेहरी नगर थानाध्यक्ष को ईदगाह मोहल्ले में हत्या की सूचना मिली। तुरंत ही थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही मोहम्मद इश्तेखार हसन छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा और मोहम्मद जमशेद दरवाजे से निकलने की फिराक में था। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। मौके पर तलाशी के दौरान कमरे से मोहम्मद अशरफ का शव बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रेशमा खातून भी इस हत्या में शामिल है। इसके बाद रेशमा को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों, मोहम्मद इश्तेखार हसन, मोहम्मद जमशेद और रेशमा खातून ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
प्रेम संबंध बना हत्या का कारण
एसपी रोशन कुमार ने बताया कि इश्तेखार हसन और रेशमा खातून के बीच पिछले आठ-नौ सालों से प्रेम संबंध था। जब मोहम्मद अशरफ को इस बात का पता चला तो उसने यह बात अपने परिवार को बताई। इससे रेशमा को सामाजिक रूप से अपमान सहना पड़ा, जिसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई।
इश्तेखार हसन, जो फिलहाल कोलकाता में रह रहा था। हत्या की योजना के तहत 22 जून को अपने दोस्त मोहम्मद जमशेद के साथ डेहरी आया और स्टेशन पर रुक गया। 23 जून की रात करीब 1 बजे रेशमा ने उन्हें फोन कर घर बुलाया और तीनों ने मिलकर मोहम्मद अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी। बगल के कमरे में सो रहा मृतक का बेटा शोर सुनकर जाग गया जिसके बाद आसपास के लोग भी जमा हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।