खेल-खेल में काल बनी लाइसेंसी राइफल, 14 साल के बच्चे से चली गोली ने ली 8 वर्षीय मासूम की जान

Edited By Updated: 28 Dec, 2025 02:33 PM

morena porsa child death licensed rifle accidental firing investigation

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा में एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जहाँ खेल-खेल में चली गोली ने 8 वर्षीय मासूम की जान ले ली। घर की तीसरी मंजिल पर मकान मालिक की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से खेलते समय 14 वर्षीय किशोर से अचानक गोली चल गई, जो सीधे ऋषभ...

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें 14 वर्षीय बच्चे द्वारा चली गई गोली ने उसी के साथ खेल रहे 8 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। घटना मुरैना के पोरसा क्षेत्र में हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बच्चे घर के तीसरी मंजिल पर एक कमरे में खेल रहे थे, जहां मकान मालिक की 315 बोर की लाइसेंसी राइफल टंगी हुई थी। खेल-खेल में राइफल उठाने के दौरान गोली चल गई और यह सीधे 8 वर्षीय बच्चे के सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला 
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब मकान मालिक के दो बेटे और किराए पर रहने वाले धर्मराज तोमर के बेटे ऋषभ तोमर घर की तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे। कमरे में मकान मालिक की लाइसेंसी राइफल रखी हुई थी। इसी दौरान मकान मालिक के बड़े बेटे ने राइफल उठाई और खेलते-खेलते गलती से गोली चल गई, जो सीधे ऋषभ तोमर के सिर पर लगी।

मौके पर मौजूद परिवार और आसपास के लोग घटना की भयावहता देखकर सकते ही रह गए। गोली चलने के तुरंत बाद सभी घर वाले कमरे में पहुंचे और मृत बच्चे को देखकर गम और शॉक का सामना करना पड़ा।

मृतक के परिजन ने लगाए हत्या के आरोप
ऋषभ तोमर के परिजनों ने घटना के समय जिस राइफल से गोली चली, उसके बारे में दावा किया है कि वह राइफल मकान मालिक ने लेकर भाग गया था और इसे दूसरे राइफल से बदल दिया गया था। इस आधार पर उन्होंने हत्या का आरोप भी लगाया है।

पुलिस ने की जांच शुरू
मामले की जानकारी मिलते ही पोरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अभी तक पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा बच्चों के खेल-खेल में गलती से हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मृतक के परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच करेगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!