Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Dec, 2025 11:02 PM

गुजरात के सूरत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। अलथान इलाके में गुरुवार को एक मां अपने 5 साल के मासूम बेटे का हाथ थामे बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूद गई। ऊंचाई से गिरने के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर हालत में...
नेशनल डेस्क: गुजरात के सूरत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। अलथान इलाके में गुरुवार को एक मां अपने 5 साल के मासूम बेटे का हाथ थामे बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूद गई। ऊंचाई से गिरने के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
मां-बेटे ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने बेटे को गोद में लेकर बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर पहुंची और अचानक छलांग लगा दी। गिरते ही मासूम की जान चली गई, जबकि महिला को गंभीर चोटों के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर ही मासूम की मौत, मां जिंदगी से जूझ रही
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं महिला को आनन-फानन में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
महिला की पहचान अब तक रहस्य
पुलिस के अनुसार, महिला इस बिल्डिंग की निवासी नहीं है, जिस वजह से अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी बी. आर. रबारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि महिला कूदते वक्त बच्चे को अपने साथ लिए हुए थी।
खुदकुशी की कोशिश या कोई और वजह?
पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या के प्रयास का प्रतीत हो रहा है, लेकिन महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया- इसका कारण अभी साफ नहीं है। घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।