मोबाइल को लेकर हुआ विवाद! पति ने पत्नी को मारकर जमीन में गाड़ दिया...ऐसे खुला खौफनाक राज

Edited By Updated: 26 Dec, 2025 06:16 AM

the husband killed his wife and buried her in the ground

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मोबाइल फोन देखने को लेकर हुए एक छोटे से विवाद ने इतना खतरनाक रूप ले लिया कि एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को जमीन में गाड़ दिया।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मोबाइल फोन देखने को लेकर हुए एक छोटे से विवाद ने इतना खतरनाक रूप ले लिया कि एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को जमीन में गाड़ दिया।

पुलिस ने मृत महिला की पहचान 26 वर्षीय खुशबू के रूप में की है, जबकि आरोपी पति का नाम अर्जुन बताया गया है। हत्या के बाद आरोपी ने अपने पिता और पुलिस दोनों को कई दिनों तक झूठी कहानियां सुनाकर गुमराह किया।

चार दिन तक बहू का कोई पता नहीं चला

जानकारी के मुताबिक, खुशबू के अचानक लापता होने के बाद जब चार दिनों तक उसके ससुर को कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने खुद थाने पहुंचकर अपने बेटे अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बुजुर्ग पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि उनके बेटे ने बहू की हत्या कर दी है और शव को कहीं ठिकाने लगा दिया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ससुर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी अर्जुन को हिरासत में ले लिया। शुरुआत में अर्जुन पुलिस को गुमराह करता रहा और अलग-अलग कहानियां सुनाता रहा, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया।

मोबाइल फोन बना हत्या की वजह

पूछताछ में अर्जुन ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी खुशबू अक्सर मोबाइल फोन पर बात करती रहती थी। उसे शक था कि वह किसी अन्य व्यक्ति से लगातार बातचीत कर रही है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था। आरोपी ने बताया कि उसने खुशबू को फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसी झगड़े के दौरान गुस्से में आकर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

शव को घर के पीछे गड्ढे में दफनाया

हत्या के बाद किसी को शक न हो, इसके लिए आरोपी ने खुशबू के शव को घर के पीछे ही एक गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद वह सामान्य तरीके से व्यवहार करता रहा, ताकि किसी को इस वारदात का अंदाजा न लगे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को जमीन से बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर घरेलू विवादों में बढ़ती हिंसा और शक के खतरनाक नतीजों की ओर इशारा करती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!