स्मार्टफोन से एक-एक कर गायब हो रहे ये फीचर्स, यूज़र्स हुए हैरान! जानें कौन-कौन सी चीजें हैं शामिल?

Edited By Updated: 08 Oct, 2025 03:17 PM

these 5 features are disappearing from smartphones

बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी ने एक लंबा सफर तय किया है। प्रदर्शन और डिज़ाइन के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों की कीमत कुछ परिचित और पुराने फीचर्स को चुकानी पड़ी है जो अब आधुनिक स्मार्टफोन से लगभग गायब हो चुके हैं।...

नेशनल डेस्क। बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी ने एक लंबा सफर तय किया है। प्रदर्शन और डिज़ाइन के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों की कीमत कुछ परिचित और पुराने फीचर्स को चुकानी पड़ी है जो अब आधुनिक स्मार्टफोन से लगभग गायब हो चुके हैं। निर्माताओं का ध्यान अब स्लीक डिज़ाइन, बेहतर वॉटरप्रूफिंग और वायरलेस टेक्नोलॉजी पर केंद्रित हो गया है।

आइए जानते हैं वे कौन-सी पाँच चीजें हैं जो अब आधुनिक स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलती हैं:

PunjabKesari

1. रिमूवेबल बैटरी (Removable Battery)

पुराने समय के फोन और शुरुआती स्मार्टफोन में हटाने योग्य बैटरी आती थी जिसे उपयोगकर्ता खुद बदल सकते थे।

PunjabKesari

2. 3.5 मिमी हेडफोन जैक (Headphone Jack)

आधुनिक फोन के डिज़ाइन में सबसे पहले 3.5 मिमी हेडफोन जैक की कमी हुई।

  • बदलाव: हेडफोन जैक को हटा दिया गया है।

  • कारण: इसे हटाने से फोन को पतला डिज़ाइन करने में मदद मिली और फोन वॉटरप्रूफ भी हुए। साथ ही इससे ब्लूटूथ इयरफोन जैसी वायरलेस ऑडियो तकनीक को बढ़ावा मिला है।

3. फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट (Physical SIM Card Slot)

पारंपरिक सिम कार्ड स्लॉट की जगह अब ई-सिम (eSIM) टेक्नोलॉजी ने ले ली है।

  • बदलाव: कुछ नए मॉडल फिजिकल सिम स्लॉट को हटा रहे हैं।

  • कारण: ई-सिम के लिए फिजिकल सिम कार्ड की ज़रूरत नहीं होती जिससे फ़ोन के अंदर जगह बचती है और चोरी या गुम होने की स्थिति में सुरक्षा भी बढ़ जाती है।

PunjabKesari

4. एसडी कार्ड स्लॉट (SD Card Slot)

पहले उपयोगकर्ता अपनी स्टोरेज को बढ़ाने के लिए मेमोरी कार्ड (SD Card) पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब यह सुविधा खत्म हो रही है।

यह भी पढ़ें: अचानक आधी रात को गर्लफ्रेंड ने अपने BF को बुलाया घर, फिर पास बुलाकर उसके चेहरे और शरीर पर...

  • बदलाव: कई निर्माताओं ने एसडी कार्ड स्लॉट को हटा दिया है।

  • कारण: अब स्मार्टफोन बिल्ट-इन स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आते हैं। ऐसा करने से उपयोगकर्ता बाहरी मेमोरी पर निर्भर हुए बिना सीधे फोन में ज़्यादा ऐप, फोटो और वीडियो स्टोर कर सकते हैं।

PunjabKesari

5. मल्टीपल पोर्ट्स और जैक (Multiple Ports)

नए फोन में अब पोर्ट की संख्या कम कर दी गई है।

  • बदलाव: अब चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए केवल एक ही USB-C या लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

  • भविष्य की टेक्नोलॉजी: कुछ एडवांस मामलों में तो वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस डाटा ट्रांसफर टेक्नोलॉजी के लिए इस एक पोर्ट को भी पूरी तरह से हटाया जा रहा है ताकि फोन अत्यधिक कॉम्पैक्ट और वॉटरप्रूफ बन सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!