Edited By Rohini Oberoi,Updated: 08 Oct, 2025 02:26 PM

बिहार के जमुई टाउन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले से एक सनसनीखेज और भयावह वारदात सामने आई है। प्रेमिका से मिलने जाना एक 25 वर्षीय युवक को इस कदर महंगा पड़ा कि उसके चेहरे और शरीर का बड़ा हिस्सा गर्म तेल से बुरी तरह झुलस गया।
नेशनल डेस्क। बिहार के जमुई टाउन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले से एक सनसनीखेज और भयावह वारदात सामने आई है। प्रेमिका से मिलने जाना एक 25 वर्षीय युवक को इस कदर महंगा पड़ा कि उसके चेहरे और शरीर का बड़ा हिस्सा गर्म तेल से बुरी तरह झुलस गया।
आधी रात की खौफनाक वारदात
मो. रहमान के अनुसार प्रेमिका सहिला खातून ने अचानक आधी रात को मैसेज करके उसे मिलने के लिए बुलाया। सहिला ने कहा कि वह उनके बीच चल रहे तनाव को खत्म करके समझौता करना चाहती है। जैसे ही मो. रहमान अपने घर से बाहर निकले तभी पहले से घात लगाए प्रेमिका और उसके परिवार वालों ने उन पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया।
प्रेमी का गंभीर बयान और पैसे की मांग
बुरी तरह झुलसे मो. रहमान को तुरंत उनके परिवार वालों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। सदर अस्पताल पहुंची टाउन थाना की पुलिस को दिए बयान में मो. रहमान ने अपनी प्रेमिका सहिला खातून के साथ-साथ उसके पिता फजल अंसारी और मो. सजिना बेगम पर भी तेल फेंकने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। मो. रहमान ने बताया कि उनका और सहिला खातून का करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
यह भी पढ़ें: Physical Relation In Karwa Chauth: क्या सही है करवा चौथ पर संबंध बनाना? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये भूल
मो. रहमान के अनुसार जब वह साल 2024 में खाड़ी देश (गल्फ) गए थे तब से सहिला खातून हमेशा पैसे की मांग करती थी। वह अब तक उसे दो से तीन लाख रुपये दे चुके हैं। जब मो. रहमान ने पैसा देने से इनकार किया तो दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई और झगड़ा शुरू हो गया था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने मो. रहमान का बयान दर्ज कर लिया है और अब घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हमला वाकई पैसों के विवाद और पुरानी रंजिश का नतीजा था।