India’s First AI City: ये शहर बनेगा भारत की पहली ‘AI City’, ₹10,732 करोड़ से बदलेगी सूरत, मिलेंगी ये धांसू सुविधाएं

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 03:33 PM

this city of up will become india s first ai city

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार के 'इंडिया AI मिशन' के तहत इस परियोजना को मार्च 2024 में ₹10,732 करोड़ की भारीभरकम फंडिंग मिली है। यह योजना उत्तर...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार के 'इंडिया AI मिशन' के तहत इस परियोजना को मार्च 2024 में ₹10,732 करोड़ की भारीभरकम फंडिंग मिली है। यह योजना उत्तर प्रदेश को देश का अगला IT हब बनाने के व्यापक प्रयासों का एक अहम हिस्सा है।

PunjabKesari

लखनऊ में स्थापित होंगे 10,000 GPU और इनोवेशन सेंटर

इस विशाल फंडिंग के ज़रिए लखनऊ में कई अत्याधुनिक सुविधाएँ स्थापित की जाएंगी:

10,000 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU): ये AI से जुड़ी जटिल गणनाओं को बहुत तेज़ी से पूरा करने में मदद करेंगे।

मल्टी-मॉडल लैंग्वेज मॉडल: ये AI को कई भाषाओं में काम करने में सक्षम बनाएंगे।

अत्याधुनिक AI इनोवेशन सेंटर: यहां AI के क्षेत्र में नए-नए शोध और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।

जल्द ही राज्य सरकार 'विजन 2047' को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक AI नीति का प्रारूप भी पेश करने वाली है। सरकार के मुताबिक यह निवेश अब तक देश में किसी भी टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर के मुकाबले 67% अधिक है।

PunjabKesari

AI का इस्तेमाल: ट्रैफिक से लेकर स्वास्थ्य तक

लखनऊ में एक हाई-टेक AI-आधारित ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली लागू करने की योजना है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहले से ही AI-सक्षम स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम पर काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें: WWE फैंस सदमे में! इस दिग्गज पहलवान की मौत के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, उनका एक ऐसा राज जो किसी को नहीं था पता

इसके अलावा राज्य की प्रमुख 'AI प्रज्ञा' योजना के तहत अब तक 10 लाख से ज़्यादा युवाओं, शिक्षकों, ग्राम प्रधानों और किसानों को AI, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स और साइबर सुरक्षा में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह प्रशिक्षण Microsoft, Intel, Google और Guvi जैसी बड़ी टेक कंपनियों के सहयोग से दिया जा रहा है।

PunjabKesari

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी AI का उपयोग हो रहा है। फतेहपुर जिले में देश का पहला AI-आधारित ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर स्थापित किया गया है जिससे महिलाओं को समय पर जांच की सुविधा मिल रही है। लखनऊ में भी इसी तरह के कई बदलाव किए जाने हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!