कश्मीर के तीन भाई-बहनों ने एकसाथ किया कमाल, प्रशासनिक सेवा में हुए शामिल

Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Feb, 2023 07:51 PM

three brothers and sisters from kashmir did a great job together

जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने प्रशासनिक सेवा में खाली पदों को भरने के लिए जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है।

नेशनल डेस्क : जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) ने प्रशासनिक सेवा में खाली पदों को भरने के लिए जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है । इस परीक्षा में डोडा जिले की तहसील केहरा, गांव काही  तरंकल के एक ही घर के तीन भाई-बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक साथ इस परीक्षा में कामियाबी हासिल की है। तीनों भाई-बहनों के नाम सोहेल अहमद वानी, हुमा अंजुम वानी और अंजुम वानी हैं। इन्होंने जेकेपीएससी परीक्षा पास कर जिले और परिवार का नाम रोशन किया है।

सोहेल ने कहा कि उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा किश्तवाड़ से और उच्च शिक्षा जम्मू से प्राप्त की। सोहेल ने कहा कि जेकेएएस का सफर साल 2021 में शुरू हुआ था और वे पहली बार में ही सफल हुए हैं.वह कहते हैं कि तीनों भाई-बहनों ने एक साथ पढ़ाई करके इसे मुमकिन बनाया है। अंजुम वानी ने बताया कि वह दो भाई-बहनों में बड़ी हैं और उन्होंने पहला प्रयास वर्ष 2020 में किया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सका, बच्चों के लिए मां ने अपने गहने भी बेच दिए।

हालात ऐसे बने कि हम तीनों के पास एक ही किताब थी, जिसे मुख्य ने एक साथ शेयर किया और पढ़ा और हमने कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। मुनीर ने 1055 अंक हासिल किए, हुमा और अफरा ने क्रमशः 1050 और 1034.5 अंक हासिल किए। 187 सफल उम्मीदवारों में तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे सोहेल ने 111वीं रैंक हासिल की है, जबकि हुमा ने 117वीं रैंक हासिल की है और अफरान ने 143वीं रैंक हासिल की है। इन तीनों उम्मीदवारों के पिता मुनीर अहमद वानी को अपने बच्चों की शानदार सफलता पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि उनके बच्चों ने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता हासिल की है। पिता ने कहा मेरे बच्चों के पास आज भी मोबाइल फोन नहीं है।  उन्हें जब भी इंटरनेट का इस्तेमाल करना होता था, वह अपनी मां का फोन इस्तेमाल करते थे। पिता ने कहा कि बच्चों की सफलता उनकी मेहनत और पढ़ाई की वजह से है। उन्होंने कहा कि बच्चे पिछले कई सालों से रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करते थे। 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के तुरंत बाद, उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा को पास करने का निश्चय किया। अफरा ने फिजिक्स में मास्टर्स किया है, हुमा और सोहेल ने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स किया है।

187 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

प्रदेश के 187 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। इस परीक्षा के परिणाम में महिला अभ्यर्थियों को मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। ओपन मेरिट की मेघा गुप्ता ने 1177.50 अंक प्राप्त कर मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रिया शर्मा 1167.50 अंकों के साथ दूसरे, एससी वर्ग के विशाल कुमार 1142.50 अंकों के साथ तीसरे, सना फैयाज 1138.50 अंकों के साथ चौथे, आरबीए कक्षा की अफशा आफरीन 1137 अंकों के साथ पांचवें, अन्ना जामवाल छह अंकों के साथ 16वें नंबर पर रहीं।

643 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया

सचिव जेकेपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 8 अप्रैल से 18 अप्रैल तक मुख्य परीक्षा में 3916 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से केवल 648 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया। 643 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुए, जिनमें से 187 सफल हुए।

20,790 उम्मीदवारों में से 4,462 ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की

प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को हुई थी। 20,790 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें से 4,462 सफल अभ्यर्थियों को आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!