दिल्ली में बढ़ेगा ट्रैफिक जाम, अगले दो हफ्ते के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

Edited By Utsav Singh,Updated: 13 Nov, 2024 07:43 PM

traffic jam will increase in delhi traffic police issued new advisory weeks

दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आयोजित होने जा रहा है। इस दौरान प्रगति मैदान और उसके आस-पास के मार्गों पर भारी ट्रैफिक हो सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को कुछ विशेष मार्गों से परहेज करने की...

नई दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर तक इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर आयोजित होने जा रहा है। इस दौरान प्रगति मैदान और उसके आस-पास के मार्गों पर भारी ट्रैफिक हो सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को कुछ विशेष मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है और साथ ही कुछ प्रमुख मार्गों को डायवर्ट भी किया है।

ट्रेड फेयर का समय और यातायात व्यवस्था

यह भी पढ़ें- Rajasthan By-Election : उपचुनाव में वोटिंग के दौरान हंगामा, प्रत्याशी ने SDM को मारा थप्पड़, VIDEO

कौन से मार्ग रहेंगे बंद?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्गों पर ट्रैफिक रोकने या डायवर्ट करने का निर्णय लिया है:

  • मथुरा रोड और भैरों मार्ग: यहां पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।

  • शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड, तिलक मार्ग: इन रास्तों पर भी किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • अवैध पार्किंग: इन रास्तों पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

NCDEX IPFT is setting up a pavilion at 43rd India International Trade Fair (IITF) , Stall No-2, Hall No-3, Bharat Mandapam, New Delhi from November 14 -27, 2024. Visit, Connect & Learn more about Commodity Derivatives Market and contribute towards becoming a well informed… pic.twitter.com/7U2tH9Kecz

— NCDEX (@ncdexofficial) November 13, 2024

कौन से मार्गों से बचें?

ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस ने निम्नलिखित मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है:

  • भैरों मार्ग

  • पुराना किला रोड

  • शेरशाह रोड

  • मथुरा रोड

  • सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग

इन मार्गों से वाहन चालकों को बचना चाहिए और वैकल्पिक मार्गों का चयन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- लुटेरी दुल्हन के झांसे में आया नौजवान, शादी के 4 दिन बाद सबकुछ लेकर हुई फरार

कैसे पहुंचें ट्रेड फेयर?

  1. दिल्ली मेट्रो:

    • सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन: यहां से लोग गेट नंबर 10 से आईटीपीओ में प्रवेश कर सकते हैं।

    • गेट 6 और गेट 4 से शटल सेवा का उपयोग भी कर सकते हैं।

    • मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन: यहां से लोग पैदल भी ट्रेड फेयर तक पहुंच सकते हैं।

  2. डीटीसी बसों का उपयोग:

    • मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर स्थित बस स्टॉप से उतरकर लोग मेला देख सकते हैं।

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के दौरान ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मार्ग डायवर्शन और पार्किंग पर सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और अवैध पार्किंग से बचें।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!