अमेरिकी NSA सुलिवन का खुलासा: ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए बिगाड़े भारत से रिश्ते, चीन को मिल रहा  फायदा

Edited By Updated: 02 Sep, 2025 12:12 PM

trump damaged ties with india for family s business with pak  sullivan

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( Ex-NSA ) जैक सुलिवन ने खुलासा किया है कि  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने अपने परिवार के पाकिस्तान से कारोबारी रिश्तों को प्राथमिकता दी ...

Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( Ex-NSA ) जैक सुलिवन ने खुलासा किया है कि  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने अपने परिवार के पाकिस्तान से कारोबारी रिश्तों को प्राथमिकता दी और इसके चलते भारत-अमेरिका संबंधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाया।सुलिवन ने कहा,  “भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते हमारे लिए रणनीतिक तौर पर बेहद अहम हैं। लेकिन ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ परिवार के कारोबारी हितों के चलते इन रिश्तों को कमजोर किया। यह अपने आप में बहुत बड़ी रणनीतिक हानि है।” 

 

ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयातित सामानों पर 50% तक का टैरिफ  और 25% का अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क (Penalty Tariff)  लगाया। इस कदम ने दोनों देशों के व्यापार को गहरा नुकसान पहुँचाया और भारतीय निर्यातकों के साथ-साथ अमेरिकी उपभोक्ताओं पर भी महँगाई का बोझ बढ़ाया।भारत-अमेरिका रिश्ते लोकतांत्रिक मूल्यों, रक्षा सहयोग और आर्थिक भागीदारी पर टिके रहे हैं। सुलिवन का आरोप है कि ट्रंप परिवार की रियल एस्टेट डील्स और बिजनेस प्रोजेक्ट्स  पाकिस्तान से जुड़े थे। इस कारोबारी हित को सुरक्षित रखने के लिए ट्रंप ने भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाया।

 

  •   2005 की न्यू क्लियर डील से दोनों देश करीब आए।
  •   2016 में भारत को अमेरिका ने मेजर डिफेंस पार्टनर  का दर्जा दिया।
  •   लेकिन ट्रंप कार्यकाल में टैरिफ युद्ध और पाकिस्तान की ओर झुकाव ने इस साझेदारी को कमजोर किया।
     


 
विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप की नीतियों से अमेरिका को तीन बड़े नुकसान हुए:

  •  भारत के साथ व्यापारिक सहयोग कमजोर पड़ा।
  •  रक्षा और सुरक्षा साझेदारी पर असर पड़ा।
  •  एशिया-प्रशांत क्षेत्र में  चीन का प्रभाव बढ़ा क्योंकि अमेरिका-भारत की साझेदारी डगमगा गई।

सुलिवन ने कहा कि मौजूदा  बाइडेन प्रशासन अब इन टूटे रिश्तों को सुधारने और भारत-अमेरिका साझेदारी को फिर से मजबूत करने में लगा है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!