'हम हर चुनौती का जवाब देने को तैयार', ट्रंप के दावे के बाद राजनाथ सिंह की पड़ोसी देश को चेतावनी

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 02:17 PM

trump pakistan nuclear claim india response

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण कर रहा है। इस पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी भी स्थिति के लिए तैयार है और नीति संयम और तत्परता पर आधारित है। पाकिस्तान ने आरोपों को...

नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर सनसनीखेज दावा किया है कि पाकिस्तान गुप्त रूप से भूमिगत परमाणु परीक्षण कर रहा है। सीबीएस नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि कई देश अब भी परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं, जबकि अमेरिका संयम बरत रहा है। उनके इस बयान ने दक्षिण एशिया की सुरक्षा स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें भारत-पाकिस्तान की परमाणु नीतियों पर टिक गई हैं।

भारत की प्रतिक्रिया
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रंप के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, "जो देश परीक्षण करना चाहते हैं, करें। हम किसी को रोकने नहीं जा रहे, लेकिन अगर वक्त आया तो भारत हर चुनौती का जवाब देने को तैयार है।" उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत ऐसी रिपोर्टों से विचलित नहीं होता। भारत की नीति संयम और तत्परता (Restraint and Readiness) दोनों पर आधारित है। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत भी परीक्षण करेगा, तो उन्होंने कहा कि पहले देखते हैं कि पाकिस्तान ऐसा करता है या नहीं।

पाकिस्तान ने क्या कहा?
अमेरिका के आरोपों पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान एकतरफा परीक्षण-रोक नीति पर कायम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो पाकिस्तान ने पहले परमाणु परीक्षण किया है, न अब करने की योजना है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम पारदर्शिता से दूर है और चीन व उत्तर कोरिया से तकनीकी सहयोग वैश्विक चिंता का कारण बना हुआ है।

भारत की परमाणु नीति
भारत की परमाणु नीति 1998 के पोखरण परीक्षणों के बाद से नो फर्स्ट यूज (NFU) सिद्धांत पर आधारित है। इसका मतलब है कि भारत किसी भी देश पर पहले परमाणु हमला नहीं करेगा, लेकिन अगर हमला हुआ तो जवाब पूरी ताकत से देगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!