Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Sep, 2023 07:21 PM

सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब दिल्ली मेट्रो का कोई वायरल वीडियो देखने को नहीं मिलता।
नेशनल डेस्क: आए दिन दिल्ली मेट्रो की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन मेट्रो की वीडियो वायरल न हुई हो, इसी बीच एक बार मेट्रो की वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रही है। आज तक आपने मेट्रो में गाली-गालौच, लड़ाई-झगड़े की वीडियोज देखी होगी, लेकिन इस बार ये वीडियो आपके दिल को छू जाएगी।
दरअसल, मेट्रो में 2 युवकों ने अग्निपथ फिल्म का मशहूर गाना देवा श्रीगणेशा को इतने सुंदर तरीके से गाया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन दोनों युवकों का गाना सुनने के बाद मेट्रो में मौजूद हर शख्स उनके साथ ताल से ताल मिलाता हुआ नजर आया। इस वीडियो को 'एक्स' पर @AnuSree4657 नाम से शेयर किया गया है, साथ ही उन्होंने वीडियो की कैप्शन में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो बदल रहा है। इस वीडियो को काफी लोगों ने प्यार भी दिया है।
देवा श्रीगणेशा गाते दिखे युवक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि इस ट्रेन के अंदर दो युवक खड़े हैं। इसमें एक शख्स गिटार बजा रहा है तो वहीं दूसरा शख्स 'देवा श्रीगणेशा' गाना गा रहा है। इस दौरान आप गौर करेंगे कि वहां खड़े हर इंसान की नजरें इन दोनों युवकों पर गड़ी हुई हैं। कुछ लोग इनका वीडियो भी बना रहे हैं। इस गाने को हर कोई एन्जॉय करते हुए दिखाई देगा। इनमें से कई लोगों ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद भी किया है।