Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Jan, 2026 10:43 AM

अगर आप जानवरों खासकर लंगूर की हूबहू आवाज निकाल सकते हैं तो यह हुनर आपको दिल्ली सरकार के साथ काम करने का मौका दिला सकता है। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दिल्ली विधानसभा परिसर को बंदरों के आतंक से मुक्त करने के लिए एक बेहद अनोखा टेंडर जारी...
Delhi Vidhan Sabha Jobs : अगर आप जानवरों खासकर लंगूर की हूबहू आवाज निकाल सकते हैं तो यह हुनर आपको दिल्ली सरकार के साथ काम करने का मौका दिला सकता है। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दिल्ली विधानसभा परिसर को बंदरों के आतंक से मुक्त करने के लिए एक बेहद अनोखा टेंडर जारी किया है।
विधानसभा परिसर में बंदरों का आतंक
अधिकारियों के अनुसार दिल्ली विधानसभा और उसके आसपास के इलाकों में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। बंदरों के झुंड अक्सर विधायकों, सरकारी कर्मचारियों और वहां आने वाले आगंतुकों (Visitors) के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। बंदरों को डराने के लिए परिसर में लंगूर की मूर्तियां और पुतले लगाए गए थे लेकिन बंदर अब इनसे नहीं डरते। स्थिति यह है कि बंदर अक्सर इन मूर्तियों के ऊपर ही बैठे नजर आते हैं।

लंगूर एक्सपर्ट की होगी तैनाती
इस समस्या के वैज्ञानिक समाधान के रूप में PWD ने ऐसे लोगों को काम पर रखने का फैसला किया है जो लंगूर की आवाज निकाल कर बंदरों को डरा सकें। चूंकि बंदर लंगूरों से डरते हैं इसलिए उनकी आवाज सुनकर वे इलाका छोड़ देते हैं। तैनात किए गए कर्मचारी जरूरत पड़ने पर अपने साथ एक प्रशिक्षित लंगूर भी ला सकते हैं ताकि बंदरों को प्रभावी ढंग से भगाया जा सके।

नौकरी की शर्तें और शिफ्ट
रिपोर्ट के अनुसार इस काम के लिए चुने गए लोगों को पेशेवर तरीके से तैनात किया जाएगा:

जी-20 के दौरान भी अपनाया गया था यह तरीका
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में बंदरों को भगाने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। 2023 के जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी विदेशी मेहमानों को बंदरों से बचाने के लिए लंगूर के कट-आउट लगाए गए थे और लंगूर की आवाज निकालने वाले एक्सपर्ट्स की मदद ली गई थी। अब विधानसभा में भी इसी मॉडल को स्थायी रूप से लागू करने की तैयारी है।