PM Modi की Car Diplomacy फिर चर्चा में, UAE राष्ट्रपति के साथ दिखा खास अंदाज

Edited By Updated: 19 Jan, 2026 09:18 PM

uae president india visit

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को अपने आधिकारिक भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

PM Modi Car Diplomacy: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को अपने आधिकारिक भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आत्मीय स्वागत किया। स्वागत के दौरान दोनों नेताओं के बीच सहज और दोस्ताना बातचीत भी देखने को मिली।

इस दौरे का सबसे खास पल तब सामने आया, जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नाहयान एयरपोर्ट से निकलते वक्त एक ही कार में सवार होकर रवाना हुए। यह दृश्य भारत और यूएई के बीच मजबूत आपसी भरोसे और व्यक्तिगत स्तर पर बने गहरे रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है। एक बार फिर पीएम मोदी की चर्चित ‘Car Diplomacy’ सुर्खियों में आ गई।

भारत-यूएई रिश्तों के लिहाज से क्यों अहम है यह यात्रा

इस दौरे को भारत और यूएई के बीच व्यापार, निवेश और रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है। दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच द्विपक्षीय साझेदारी, ऊर्जा, रक्षा, निवेश और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तार से बातचीत होने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नाहयान इस दौरान भारत-यूएई Comprehensive Strategic Partnership को नई ऊंचाई देने पर विचार करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों पर भी चर्चा होगी, जहां दोनों देशों की सोच काफी हद तक मेल खाती है।

राष्ट्रपति बनने के बाद तीसरी, दस साल में पांचवीं भारत यात्रा

राष्ट्रपति बनने के बाद शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की यह भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा है। वहीं, बीते एक दशक में यह उनका पांचवां भारत दौरा है। इससे साफ है कि भारत और यूएई के रिश्ते औपचारिक कूटनीति से आगे बढ़कर भरोसे और निरंतर संवाद के मजबूत ढांचे में तब्दील हो चुके हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में हुए उच्चस्तरीय संपर्कों से बनी सकारात्मक गति को और आगे बढ़ाने का काम करेगी।

पीएम मोदी की ‘कार डिप्लोमेसी’ फिर चर्चा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘कार डिप्लोमेसी’ इससे पहले भी कई बार दुनिया का ध्यान खींच चुकी है। रूस और जर्मनी के बाद यह तीसरा मौका है, जब किसी बड़े वैश्विक नेता के साथ पीएम मोदी एक ही कार में नजर आए हैं।

इससे पहले जर्मनी के चांसलर के साथ भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी, जिसे दोनों देशों के रिश्तों में आई गर्मजोशी का संकेत माना गया था। उस दौरान पीएम मोदी ने जर्मन नेतृत्व को भारतीय संस्कृति से भी परिचित कराया था।

पुतिन और जॉर्डन के क्राउन प्रिंस के साथ भी दिखा यही अंदाज

4 दिसंबर 2025 को रूस दौरे के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में सफर करते नजर आए थे। खास बात यह रही कि दोनों नेता किसी अल्ट्रा-आर्मर्ड वाहन में नहीं, बल्कि एक सामान्य सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर में बैठे थे। यह दृश्य सुरक्षा से ज्यादा भरोसे और आत्मीयता का संदेश देता दिखा।

वहीं, जॉर्डन दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने खुद कार चलाकर पीएम मोदी को अम्मान के जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया था। उस पल को भारत-जॉर्डन रिश्तों की व्यक्तिगत और भावनात्मक मजबूती के रूप में देखा गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!