महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका, सुभाष देसाई के बेटे ने थामा शिंदे की शिवसेना का दामन

Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Mar, 2023 06:49 PM

uddhav thackeray subhash desai s son joins shinde s shiv sena

शिवसेना का नाम और सिंबल छिन जाने के बाद भी उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है।

नेशनल डेस्क: शिवसेना का नाम और सिंबल छिन जाने के बाद भी उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है। उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी और बड़े नेता सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई ने एकनाथ शिंदे का दामन थाम लिया है। भूषण देसाई ने मुख्यमंत्री एकनाथ के नेतृत्व में शिवसेना की सदस्यता ले ली है। 

बालासाहेब मेरे भगवान
शिवसेना में शामिल होने के बाद भूषण देसाई ने कहा, 'बालासाहेब मेरे भगवान हैं। एकनाथ शिंदे हिंदुत्व के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे उस पर विश्वास है। उनके साथ पहले काम किया है और आगे भी मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा। एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते में शिंदे से प्रेरित हूं।

कई दलों के लोग हमसे जुड़ रहे हैं- शिंदे
भूषण देसाई के पार्टी में शामिल होने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधानसभा सत्र चल रहा है। यहां हमारा सेशन चालू है और भूषण सुभाष देसाई हमारे साथ शामिल हो गए हैं। बालासाहेब के विचार पर चलने वाली सरकार महाराष्ट्र में है। कई दलों के लोग हमसे जुड़ रहे हैं। सीएम शिंदे ने आगे कहा कि जब हमने जाने (अलग होने) का फैसला किया था, तब हमारे साथ 40 विधायक और 13 सांसद थे। लेकिन उसके बाद कई लोग हमसे जुड़े हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!