Ultraviolette के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग, 50,000 ने किया बुक

Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Mar, 2025 11:09 AM

ultraviolette tesseract receives 50000 bookings

Ultraviolette के Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि अब तक Tesseract की 50,000 बुकिंग हो चुकी हैं। महज 14 दिनों में इतनी बुकिंग मिलना इस बात का संकेत है कि ग्राहकों को यह स्कूटर बहुत पसंद आ रहा है।...

ऑटो डेस्क. Ultraviolette के Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि अब तक Tesseract की 50,000 बुकिंग हो चुकी हैं। महज 14 दिनों में इतनी बुकिंग मिलना इस बात का संकेत है कि ग्राहकों को यह स्कूटर बहुत पसंद आ रहा है। लॉन्च के केवल 48 घंटों में ही 20,000 बुकिंग्स मिल गई थीं, जिससे यह साफ हो गया था कि इस स्कूटर के प्रति लोगों का क्रेज बहुत ज्यादा है।


कीमत और ऑफर

PunjabKesari
Ultraviolet Tesseract की कीमत 1.20 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी प्राइस) रखी गई है, जो पहले 50,000 ग्राहकों को मिलेगी। इसके बाद इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होगी।


रेंज

PunjabKesari
Ultraviolette Tesseract स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 261 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, जो कि IDC क्लेम्ड रेंज है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 20 hp की पावर देती है, जिससे यह स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 125 kmph है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 100 रुपये में 500 किलोमीटर तक चल सकता है, जो कि बहुत ही किफायती है।


फीचर्स

PunjabKesari


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच TFT टचस्क्रीन, 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, फ्रंट और रियर रडार तकनीक, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ओवरटेक अलर्ट, लेन चेंज असिस्ट, 14 इंच के व्हील्स और शानदार विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!