UPI को अपनाने वाला 9वां देश बना मलेशिया, भारतीय पर्यटकों को मिली बड़ी राहत

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 08:49 PM

upi launches in malaysia npci expands global reach

भारत की डिजिटल पेमेंट प्रणाली यूपीआई ने वैश्विक स्तर पर नई उपलब्धि हासिल की है। एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय शाखा NIPL ने मलेशिया में यूपीआई सेवाएं शुरू की हैं। इससे भारतीय पर्यटकों को अब वहां नकद या विदेशी मुद्रा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह...

नेशनल डेस्क: भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने वैश्विक स्तर पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ‘मेक इन इंडिया’ की इस तकनीक का डंका अब दक्षिण-पूर्व एशिया में भी बजने लगा है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा, एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने अब मलेशिया में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही मलेशिया यूपीआई को अपनाने वाला दुनिया का 9वां देश बन गया है। इसे भारत के डिजिटल ‘नवरत्न’ देशों के समूह के पूरा होने के रूप में देखा जा रहा है।

भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी राहत
मलेशिया में यूपीआई सेवाओं की शुरुआत भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आई है। अब उन्हें वहां खरीदारी या सेवाओं के भुगतान के लिए नकद या विदेशी मुद्रा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। भारतीय यात्री अब अपने मोबाइल पर मौजूद यूपीआई ऐप्स जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम आदि का उपयोग कर सीधे भुगतान कर सकेंगे।

यह निर्बाध डिजिटल भुगतान सुविधा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और मलेशिया की प्रमुख पेमेंट कंपनी रेजरपे कर्लक (Razorpay Curlec) के बीच साझेदारी से संभव हुई है। इस साझेदारी के तहत भारतीय पर्यटक अब मलेशियाई दुकानदारों को उसी तरह भुगतान कर सकेंगे, जैसे भारत में किसी दुकान पर क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान किया जाता है।

कारोबारियों को भी फायदा
यह पहल न केवल भारतीय पर्यटकों के लिए, बल्कि मलेशियाई कारोबारियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। भारतीय पर्यटक हर साल बड़ी संख्या में मलेशिया जाते हैं, लेकिन अब तक भुगतान की सीमित व्यवस्था के कारण कई बार खरीदारी में दिक्कत होती थी।
अब यूपीआई के जरिए भुगतान आसान होने से कारोबारियों के लिए भारतीय ग्राहकों से भुगतान लेना सहज होगा। इससे स्थानीय व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

भारत की डिजिटल डिप्लोमेसी का विस्तार
मलेशिया में यूपीआई की शुरुआत भारत की डिजिटल कूटनीति (Digital Diplomacy) की बड़ी सफलता मानी जा रही है। NIPL के प्रबंध निदेशक और सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा कि हमारा उद्देश्य यूपीआई की पहुंच को वैश्विक स्तर पर फैलाना है, ताकि विदेशों में यात्रा करने वाले भारतीयों को सहज और सुरक्षित डिजिटल भुगतान अनुभव मिल सके।

इन 9 देशों में चल रहा है यूपीआई
मलेशिया के साथ अब कुल 9 देश ऐसे हैं जहां भारतीय यूपीआई भुगतान प्रणाली सक्रिय है —
फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, कतर और अब मलेशिया। हाल ही में कतर में भी यूपीआई की शुरुआत हुई थी, और अब मलेशिया इसका नवीनतम सदस्य बन गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!