500 रुपए लेकर बैंक गया युवक, 4 महीने में बना 5 करोड़ का मालिक...! कैसे? हर कोई हैरान

Edited By Updated: 16 Sep, 2025 05:54 PM

uttar pradesh hathras 23 year old boy bank account 500 rupees 5 crores

आमतौर पर कचौड़ी बेचने वाला एक साधारण युवक अचानक करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन जाए, तो हैरानी तो होगी ही। लेकिन जब उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल के पीछे की हकीकत सामने आई, तो पुलिस से लेकर स्थानीय लोग तक दंग रह गए।

नेशनल डेस्क:  आमतौर पर कचौड़ी बेचने वाला एक साधारण युवक अचानक करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन जाए, तो हैरानी तो होगी ही। लेकिन जब उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल के पीछे की हकीकत सामने आई, तो पुलिस से लेकर स्थानीय लोग तक दंग रह गए।

ये कहानी है 23 वर्षीय आकाश की, जो हाथरस में किराए की एक छोटी दुकान 'मां चामुंडा स्वीट एंड नमकीन' चलाता था। पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर आ गई थी। दिनभर कचौड़ी तलने वाला आकाश अचानक तब चर्चा में आया, जब उसने ढाई लाख की Yamaha R15 बाइक खरीदी, 3.5 लाख रुपये का सोना ले लिया और थार SUV बुक कर दी।

स्थानीय लोग उसके इस बदलाव को पचा नहीं पाए और बातें पुलिस तक जा पहुंचीं। संदेह बढ़ा तो पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) गठित कर जांच शुरू कर दी। कुछ ही समय में सारा खेल सामने आ गया, जिसने सबको हिला कर रख दिया।

कैसे रचा गया करोड़ों का खेल?
मई 2025 में आकाश ने HDFC बैंक में एक नया खाता खोला और उसमें केवल 500 रुपये जमा किए। कुछ दिन बाद उसने ओवरड्राफ्ट के जरिए 5000 रुपये निकाले। फिर कुछ समय में उसने खाते में 50,000 रुपये जमा कर दिए। बैंक पर भरोसा बढ़ता गया और ओवरड्राफ्ट की लिमिट भी।

इस ट्रिक को आकाश ने इतनी बार दोहराया कि धीरे-धीरे बैंक से 50 लाख रुपये तक निकाल लिए, और इस बार रकम लौटाई ही नहीं। खेल यहीं नहीं रुका — उसने कुल 9 बार ट्रांजेक्शन कर 5 करोड़ रुपये तक का ओवरड्राफ्ट कर लिया।

शेयर मार्केट में दांव
इतना पैसा हाथ में आते ही आकाश ने 3.5 करोड़ रुपये निवेश ऐप "GROW" के जरिए शेयर बाजार में लगा दिए। कुछ ही हफ्तों में उसे मोटा मुनाफा भी हुआ, जिससे उसने लक्ज़री चीजें खरीदनी शुरू कर दीं।

पकड़ा गया पूरा जाल
जब पुलिस ने जांच की, तो बैंक ऑफ इंडिया के उस खाते तक जा पहुंची, जिसमें यह रकम जमा होती थी। वहीं से पूरे फ्रॉड का खुलासा हुआ। फिलहाल आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि बैंक के तीन कर्मचारी भी इस फर्जीवाड़े में संदिग्ध भूमिका में हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि बैंकिंग सिस्टम की एक बड़ी चूक है। यदि समय रहते यह फ्रॉड पकड़ा न जाता, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!