बम की धमकी के बाद अकासा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, CISF जवानों ने एक घंटे तक ली विमान की तलाशी

Edited By Updated: 30 Sep, 2023 08:25 AM

varanasi airport akasa airlines emergency landing

बम की धमकी के कारण वाराणसी में अकासा फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग हुई।  सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए मुंबई से वाराणसी जाने वाली आकाश एयरलाइंस की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वाराणसी हवाई अड्डे पर तनाव पैदा हो गया।

नेशनल डेस्क: बम की धमकी के कारण वाराणसी में अकासा फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग हुई।  सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए मुंबई से वाराणसी जाने वाली आकाश एयरलाइंस की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वाराणसी हवाई अड्डे पर तनाव पैदा हो गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान के कैप्टन को बम की धमकी के बारे में सूचित किया जिसके बाद सभी संभावित आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया गया और विमान को वाराणसी में उतारा गया।

विमान एक अलग रनवे पर उतरा और यात्रियों को तुरंत उतार दिया गया। सीआईएसएफ जवानों ने करीब एक घंटे तक विमान की गहन तलाशी ली। हालांकि चेकिंग के दौरान कुछ नहीं मिला। वाराणसी हवाईअड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा, ''सब कुछ सामान्य है। बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी सावधानी बरती और जांच की तो सब कुछ सामान्य पाया गया. ये फ्लाइट वाराणसी ही आ रही थी और इसे यहीं उतरना था. हाँ एहतियात के तौर पर प्लेन को एक अलग रनवे पर उतरा गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!