छत्तीसगढ़: वांछित माओवादी ने पुलिस का सामने किया सरेंडर, सिर पर था एक लाख रुपए का इनाम

Edited By rajesh kumar,Updated: 31 Jan, 2023 06:39 PM

wanted maoist surrendered in front of the police

हत्या और आगजनी के कम से कम नौ मामलों में कथित तौर पर संलिप्त एक माओवादी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

नेशनल डेस्क: हत्या और आगजनी के कम से कम नौ मामलों में कथित तौर पर संलिप्त एक माओवादी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजू लेकाम (35) पड़ोसी बीजापुर जिले के बैरमगढ़ क्षेत्र में माओवादियों के जनताना सरकार इकाई में सक्रिय था और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

जानें क्यों उठाया ये कदम 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के दौरान लेकाम ने बताया कि उसने पुलिस के पुनर्वास कार्यक्रम ‘लोन वर्रातु' से प्रभावित होकर और माओवादियों की ‘खोखली' विचारधारा से हताश होकर यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि लेकाम एक दशक से अधिक समय से प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ था और हत्या, पुलिस टीम पर हमले, इलाके में रेल पटरियों को उखाड़ने सहित कम से कम नौ मामलों में वांछित था।

कुल 592 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके
अधिकारी ने बताया कि लेकाम वर्ष 2013 से 2020 तक दक्षिण बस्तर में चार लोगों की हत्या के अलग-अलग मामले में वांछित था जिन पर उसने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि जून 2020 में पुलिस द्वारा शुरू ‘लोन वर्रातु' (अपने घर या गांव को लौटो) योजना के तहत अब तक 150 इनामी सहित कुल 592 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!